वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना, गंगा में क्रूज पर सवार होकर जल मार्ग से डोमरी गए मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री की पशु-पक्षियों से प्रेम की बानगी फिर दिखी, हर वर्ष ठंड में गंगा में सैकड़ों मील की यात्रा करके विदेश से काशी पहुँचते हैं साइबेरियन पक्षी।
यह भी पढ़े वाराणसी: सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#बरेका में पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल, भारतीय रेलवे लेखा सेवा दिवस धूमधाम से मनाया गया https://t.co/nXJjEEOo0K@blwvaranasi
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) November 25, 2024
वाराणसी, 25 नवंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पशु-पक्षियों से प्रेम करने की बानगी एक बार फिर काशी में दिखी। क्रूज पर सवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश से आये मेहमानों को गंगा में यात्रा के दौरान दाना खिलाया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद क्रूज़ से सतुआ बाबा गोशाला डोमरी में चल रहे श्रीशिव महापुराण कथा में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान उन्होंने साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। साइबेरियन पक्षी हर वर्ष ठण्ड के मौसम में गंगा में दिखाई देते हैं। यह पक्षी सैकड़ों मील की यात्रा करके विदेश से यहां आते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत पंडित प्रदीप मिश्र की कथा में डोमरी पहुंचे। उन्होंने इसके लिए जल मार्ग का सहारा लिया।