वाराणसी: समाजसेवी अनिल श्रीवास्तव का निधन, वेस इंडिया ने आयोजित की शोकसभा
वाराणसी: समाजसेवी अनिल श्रीवास्तव का निधन, वेस इंडिया ने आयोजित की शोकसभा
यह भी पढ़े BLW: ईमानदारी की मिसाल: खोई हुई सोने की चेन सुरक्षित लौटाई गई
वाराणसी। वेस इंडिया संस्था द्वारा आज, दिनांक 11.12.2024, एक शोकसभा आयोजित कर समाजसेवी और एम.पी. मेमोरियल स्कूल कंदवा व करसड़ा के संस्थापक श्री अनिल श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
#उत्तरप्रदेश शासन द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक (समूह क) पदोन्नति की लिस्ट हुई जारी। #bsa #UP pic.twitter.com/rKcCuevA9F
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 11, 2024
श्री अनिल श्रीवास्तव का कल काशी में हृदयाघात के कारण निधन हो गया, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। श्रीवास्तव एक मृदुभाषी, सरल और सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा और समाजसेवा के माध्यम से कई उल्लेखनीय कार्य किए।
उनकी पहल पर उनके स्कूल में सैकड़ों गरीब बच्चों की फीस माफ की गई, जिससे वे शिक्षा का अवसर प्राप्त कर सके। समाज के गरीब और वंचित वर्गों की मदद के लिए वे हमेशा अग्रणी रहे। उन्होंने करसड़ा में साईं बाबा के एक भव्य मंदिर की स्थापना कर क्षेत्रवासियों को एक आध्यात्मिक केंद्र प्रदान किया।
वेस इंडिया के निदेशक डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, “अनिल जी का जीवन समाज सेवा और दूसरों के कल्याण के लिए समर्पित था। उनकी स्मृतियां और उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।”
इस शोकसभा में डॉ. राजेश श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, अभय, प्रमोद, अनामिका, शुभम, अभिनव, नीलू, मुकेश समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभा में सभी ने उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।