प्रयागराज: संगम नगरी में गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी, विश्व को देंगे महाकुंभ का आमंत्रण
प्रयागराज: संगम नगरी में गंगा पूजन करेंगे पीएम मोदी, विश्व को देंगे महाकुंभ का आमंत्रण
यह भी पढ़े आज का राशिफल
प्रयागराज: संगम की रेती पर अस्थायी तौर पर बसने वाले महाकुंभ नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चार घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह गंगा पूजन के साथ दुनिया भर के लोगों को इस अध्यात्मिक नगरी में आने का आमंत्रण भी देंगे।महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री शुक्रवार को गंगा पूजन के साथ इसकी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल जाएंगे। अरैल से निषादराज क्रूज से किला घाट आएंगे।
वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप में #भारत का परचम लहराया। आज डी. गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप जीत ली। वो शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं।#GukeshDing #India#WorldChessChampionship2024 #WorldChessChampionship pic.twitter.com/rc2YxBXtCK
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 12, 2024
किला घाट से प्रधानमंत्री संगम नोज पहुंचेंगे और गंगा पूजन के साथ संतों से वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री सरस्वती कूप, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के संगम स्नान की बात भी कही जा रही है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री संगम नोज पर ही बने पंडाल में सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह करीब छह सौ निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
PM मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे-
PM प्रयागराज में ₹5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे –
👉🏻अक्षयवट कॉरिडोर
👉🏻हनुमान मंदिर कॉरिडोर
👉🏻सरस्वती कूप कॉरिडोर
👉🏻भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर
👉🏻श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर
👉🏻कुम्भ SahAIyak चैटबॉट की लॉन्चिंग, PM महाकुंभ की तैयारियों का जायज़ा लेंगे, कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल,CM योगी आदित्यनाथ,DCM केशव प्रसाद मौर्य,DCM ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री,नेता मौजूद रहेंगे !!
प्रधानमंत्री इसी मंच से शृंग्वेरपुर धाम में बने घाट, निषादराज पार्क और गले मिलते भगवान राम व निषादराज की प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसी के साथ शृंग्वेरपुर में बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट व संग्रहालय का शिलान्यास भी करेंगे।