वाराणसी: होटल की तीसरी मंजिल से महिला ने लगाईं छलांग, हालत नाजुक
वाराणसी: होटल की तीसरी मंजिल से महिला ने लगाईं छलांग, हालत नाजुक
यह भी पढ़े वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जनपद में निर्माणाधीन सभी छह सड़कों की प्रगति की समीक्षा की गयी
वाराणसी: रामकटोरा पर युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, झारखंड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती की हालत बेहद नाजुक बानी हुई है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में पिछले 5 दिन से रुकी थी। झारखंड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने होटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसकी हालत बेहद नाजुक है। वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में पिछले 5 दिन से रुकी थी।
#बरेका में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई https://t.co/6AiOqhgeyl@blwvaranasi
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 19, 2024
चेतगंज थाना क्षेत्र के रामकटोरा पर एक होटल में झारखण्ड की रहने वाली 22 वर्षीय युवती अपने पुरूष मित्र के साथ विगत 5 दिनों से रुकी हुई थी।
आज शाम 5 बजे के करीब दोनो में आपस मे किसी बात पर झगड़ा होने लगा और आवेश में आकर युवती होटल की तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई।
सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे एसीपी चेतगंज गौरव कुमार और थाना प्रभारी दिलीप मिश्र युवती को लेकर मंडलीय अस्पताल पहुंचे। पुलिस को आशंका है कि प्रेमी से विवाद के बाद प्रियंका ने सुसाइड का प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि दोनों रामकटोरा स्थित एक होटल में रुके थे और लगातार वाराणसी में घूम फिर रहे थे।
जांच में यह पता चला है कि युवती लगातार अपने पुरुष मित्र से वाराणसी घूमने और हाल ही में आई एक फिल्म दिखाने की डिमांड कर रही थी, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड उसे लेकर जा नहीं रहा था। इसवजह से दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
युवती की गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने युवती को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, चेतगंज पुलिस युवती को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंची है।
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के अनुसार डाक्टरों ने मल्टीपल हेड इंजरी बताई है, युवती की हालत नाजुक है, ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।