Table of Contents
Toggleवाराणसी: CBA 72.14 % प्रतिशत पड़े मत, रविवार को होगी मतगणना
“65 प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला 27 मत पेटिका में बंद, 5163 मतदाता ने किया मतदान”
#वाराणसी: CBA कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सम्पन्न,कल होगी मतगणना #Varanasi #Court #Election2025 pic.twitter.com/MxEP27nNlb
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 21, 2024
वाराणसी: सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2025 एल्डर कमेटी द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न करा दिया गया। कुल मतदाता की संख्या 7157 था। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक था। सुबह से ही मतदान की गति धीमी रही,समय के बढ़ते की मतदान की गति भी बढ़ी।
कुल 5163 मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया,इस प्रकार 72.14 % प्रतिशत मत पड़े। मतदान के लिए 17 टेबल व 120 बूथ लगाए गए थे।
वोटो की गिनती 22 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होकर परिणाम आने तक जारी रहेगी।
एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय नारायण सिंह “लल्लू बाबू” ने बताया कि चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ समिति सदस्य में सभाजीत सिंह, झारखण्डेय सिंह, विजयशंकर लाल श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार पाठक व विशेष आमंत्रित सदस्य रामानंद श्रीवास्तव, श्याम बिहारी सिंह, मोहन यादव,विंध्याचल चौबे, ब्रजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार वर्मा,प्रदीप श्रीवास्तव, अजय बरनवाल के अतिरिक्त सहायक चुनाव अधिकारी में विजय प्रकाश शर्मा, विनोद शर्मा,अश्वनी राय,रत्नेश्वर कुमार पांडेय, विपिन कुमार शुक्ला,अमित श्रीवास्तव, विवेक कुमार सिंह, अनीता सिंह,पिंकी कुमारी,शालिनी श्रीवास्तव,रीता प्रजापति, अन्नू उपाध्याय, रितु श्रीवास्तव, प्रियांशु तिवारी,उर्मिला तिवारी,सुमन श्रीवास्तव, श्वेता मिश्रा आदि को लगाया गया था।