वाराणसी: नोटिस के बावजूद चोरी-छिपे हो रहा था निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील, पुलिस करेगी निगरानी
वाराणसी: नोटिस के बावजूद चोरी-छिपे हो रहा था निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील, पुलिस करेगी निगरानी
यह भी पढ़े काशी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती में दी गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की पैनी नजर है। नोटिस देने के बावजूद दुर्गाकुंड के पास चोरी-छिपे हो रहे अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण प्रवर्तन दल ने सील कर दिया। साथ ही भवन को पुलिस की निगरानी में सुपुर्द कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
#काशी की विश्व प्रसिद्ध #मां #गंगा की दैनिक आरती में दी गई #पूर्व #प्रधानमंत्री #स्वर्गीय #मनमोहन #सिंह जी को श्रद्धांजलि।
मां गंगा की आरती से पूर्व दो मिनट का मौन रख दी किया गया नमन। pic.twitter.com/lJgzhBiIZW
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 27, 2024
वार्ड-भेलूपुर स्थित दुर्गाकुंड के पास भवन संख्या 27/64, 27/64 सी और डी पर अजय सिंह व अन्य द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के अंतर्गत कारण बताओ नोटिस और धारा-28 के तहत विकास कार्य रोकने का आदेश 3 अक्टूबर को जारी किया था। इसके बावजूद निर्माण चोरी-छिपे जारी रहा, जिस पर प्रवर्तन टीम ने निर्माण स्थल को सील कर दिया।
कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, अवर अभियंता सोनू कुमार, प्रवर्तन दल, सुपरवाइजर के साथ पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने नागरिकों से अपील की है कि केवल प्राधिकरण से स्वीकृत लेआउट वाले प्लॉट ही खरीदें और मानचित्र स्वीकृत कराए बिना निर्माण कार्य न करें। अन्यथा, प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।