मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी की
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में शीत लहर की चेतावनी जारी की
यह भी पढ़े राजस्थान: जैसलमेर के रेगिस्तान में बह निकली ‘गंगा’, देखते ही देखते उस गढ्ढे में समा गया ट्रक
विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।
एयर #कनाडा फ्लाइट 2259 के केबिन के अंदर की फुटेज हो रही वायरल। ✈️ फ्लाइट लैंडिंग के समय की बताई जा रही फुटेज।#WATCH #viralvideo pic.twitter.com/GBfHWkphd0
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) December 29, 2024
उत्तर प्रदेश में सोमवार को घने कोहरे की चेतावनी, कई जिलों में शून्य हो सकती है दृश्यता, पांच डिग्री गिरेगा पारा
यूपी के मौसम ने करवट ली हैं। रविवार को जहां बादल छाए रहे तो वहीं सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा हो सकता है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है। हवाओं की गति बदलने से पारे में तेजी के साथ गिरावट आएगी।
पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद प्रदेश में पछुआ हवाएं चलने लगी हैं। इसके नतीजे में यूपी में पूरब से पश्चिम तक पिछले 24 घंटे में रात के पारे में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। कोहरे की मौजूदगी की वजह से दिन में भी ठंड बढ़ी है। रविवार को अधिकतर जगहों पर धूप देर से हुई तो कहीं सूरज के दर्शन ही नहीं हुए। हवा चलने से दिन के तापमान में भी दर्ज की गई।
शून्य पहुंची दृश्यता
घने कोहरे की वजह से रविवार को प्रयागराज, आजमगढ़ और कुशीनगर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। अमेठी, बलिया में 20 मी, वाराणसी और चुर्क में 50 मी. तो वहीं अलीगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट आदि में दृश्यता 100 मी. तक सिमट गई। मौसम विभाग ने रविवार को 50 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। अगले 3 से 4 दिनों तक समूचे प्रदेश में मध्यम से घने कोहरे व सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंड में बढ़ोतरी दिखेगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तरी पछुआ हवाओं के चलने से अगले 72 घंटे में रात के पारे में 5 डिग्री तक की गिरावट आएगी। वहीं दिन में कोहरे की मौजूदगी और धूप मद्धिम होने की वजह से दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिलेगी। 31 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं की गति में तेजी आएगी। इससे कोहरा छंटेगा और धूप खिलेगी। अगले कुछ दिन फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
इन जिलो में घना कोहरा छाने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।