बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु, कर्नाटक में विधिवत शुभारंभ
बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु, कर्नाटक में विधिवत शुभारंभ
यह भी पढ़े वाराणसी: यातायात पुलिस लाइन कमिश्नरेट, वाराणसी द्वारा नववर्ष के पूर्व संध्या पर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, जाने कहां रहेगा यातायात प्रतिबंधित
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का वार्षिक लघुकालीन प्रशिक्षण शिविर आज दिनांक 05 जनवरी 2025 को दक्षिण पश्चिम रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला प्रशिक्षण केंद्र, बेंगलुरु, कर्नाटक में हर्षोल्लास के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोर कमांडर मेडिकल एवं बरेका केंद्रीय चिकित्सालय के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण, शानदार परेड और सलामी के साथ की गई।
#भारत और #बांग्लादेश के बीच मछुआरों का आदान-प्रदान आज शाम बंगाल की खाड़ी में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा पर पूरा हुआ।
अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने के आरोप में बांग्लादेश में हिरासत में लिए गए 95 भारतीय मछुआरे भारत लौटें।
वहीं 90 बांग्लादेशी मछुआरे भी अपने देश लौटे। pic.twitter.com/NCWkqXxKvz
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 5, 2025
मुख्य अतिथि डॉ. देवेश कुमार ने बिग्रेड ध्वज फहराकर शिविर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और बिग्रेड सदस्यों के अनुशासन, तत्परता और प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर के दौरान सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा, बचाव कार्यों और आपातकालीन परिस्थितियों में राहत पहुंचाने की तकनीकों का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित दर्शकों ने सराहा।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि –
“पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का मुख्य कर्तव्य है। प्रत्येक सदस्य को समाज सेवा के प्रति समर्पित रहना चाहिए और पारंपरिक कार्यों के साथ ही नए क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”
उन्होंने ब्रिगेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। डॉ. देवेश कुमार ने 100 दिवसीय ‘टीबी भारत मुक्त अभियान’ के अंतर्गत टीबी रोग के लक्षण, बचाव और उपचार पर भी प्रकाश डाला। इसके तहत ब्रिगेड एवं स्थानीय भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने रेल कॉलोनी में ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ के गगनचुंबी नारों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली।
प्रदर्शन और प्रशिक्षण गतिविधियाँ:
शिविर के दौरान ब्रिगेड के सदस्यों ने विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा एवं राहत कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया, जिसमें –
घायलों को स्ट्रेचर पर स्थानांतरित करने की तकनीक,त्रिहत्था आसन एवं फोर एंड आफ्ट विधि,फायर मैन लिफ्ट तकनीक,मानव बैसाखी तकनीक,कृत्रिम श्वास प्रदान करना। इन तकनीकों के प्रदर्शन ने उपस्थित अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया और उनकी सराहना प्राप्त की।
स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी:
प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें बिग्रेड के सदस्यों ने प्रशिक्षण केंद्र परिसर की सफाई कर उसे स्वच्छ और सुंदर बनाया। मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित जनों ने इस प्रयास की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में शिविर प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड की गतिविधियों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया और प्रशिक्षण शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया।
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से एंबुलेंस अधिकारी श्री बी.आर. विश्वकर्मा, श्री एच.एन. सिंह, श्री राजेंद्र प्रसाद, श्री राजकुमार पटेल, श्री शंभू डे एवं कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा उपस्थित रहे।
ब्रिगेड के प्रमुख सदस्यों में श्री राधावल्लभ त्रिपाठी,श्री एस.के. पांडेय,श्री घनश्याम द्विवेदी,सूरज पांडेय, दीपक, मुकेश झा, जीतेंद्र सिंह, संजय मौर्य, रंग बहादुर, मुन्ना रजक, जयप्रकाश विश्वकर्मा, दुर्गेश, सुधा पाल आदि ने भाग लिया।
कुल मिलाकर 39 ब्रिगेड सदस्यों ने प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी की और प्रशिक्षण प्राप्त किया।