Wednesday, January 8, 2025

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने IED से उड़ाया सेना का वाहन, एक ड्राइवर समेत 9 जवान हुए शहीद

- Advertisement -

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने IED से उड़ाया सेना का वाहन, एक ड्राइवर समेत 9 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने IED से उड़ाया सेना का वाहन, एक ड्राइवर समेत 9 जवान हुए शहीद
छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने IED से उड़ाया सेना का वाहन, एक ड्राइवर समेत 9 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने IED से उड़ाया सेना का वाहन, एक ड्राइवर समेत 9 जवान हुए शहीद

यह भी पढ़े किश्तवाड़: खाई में गिरी बोलेरो, चार लोगों की मौत; किश्तवाड़ में बड़ा हादसा

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों की स्कॉर्पियो गाड़ी को IED से उड़ा दिया है। बीजापुर में नक्सली हमले की घटना में, नक्सलियों ने एक IED विस्फोट द्वारा एक वाहन को निशाना बनाया है।

इस हमले में आठ जवान और एक नागरिक ड्राइवर शहीद हो गए। हमला कुटरू मार्ग पर हुआ, जहां जवान एक ऑपरेशन से वापस आ रहे थे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इस घटना की निंदा की है और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

इसके अलावा, बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों की टीम ने अलग-अलग स्थानों से 11 आईईडी बरामद किए हैं। सभी विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते की टीम ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है।

 इस ब्लास्ट में कुल 9 जवानों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। इसमें एक ड्राइवर भी शामिल है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। उन 9 जवानों के नाम भी सामने आ गए हैं।

बताया जा रहा है कि जितने जवान शहीद हुए हैं वे सभी लोकल जवान थे। ये सभी जवान 3 जनवरी से अबूझमाड़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे थे। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव की डीआरजी टीमों के साथ स्पेशल टास्क फोर्स के जवान भी शामिल थे। जिसमें बस्तर फाइटर्स के कोरसा बुधराम, सोमडू वेंटिल, दुम्मा मड़काम, बमन सोढ़ी, हरीश कोर्राम, पण्डरू पोयम, सुदर्शन वेटी और सुभरनाथ यादव हैं। वहीं ड्राइवर का नाम अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार यह धमाका बीजापुर में कुटरू के जंगली इलाके में हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com