काशी को करेंगे मांस और मदिरा से मुक्त
काशी को करेंगे मांस और मदिरा से मुक्त
यह भी पढ़े बरेका में लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
साधना फाउंडेशन एवं श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मुहिम की शुरुआत की गई है जिसमें वाराणसी के गणमान्य लोगों को साथ में लेकर संपूर्ण काशी को मांस और मदिरा से मुक्त किया जाए।
श्री राजबंधु स्वीट्स के डब्बे में गुन वाली मिठाई मिलने का दावा, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में कमच्छा पर स्थित दुकान ने की बड़ी लापरवाही, गुन वाली मिठाई को बेचने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। खरीदार ने #वीडियो बना किया #वायरल।#श्री #राजबंधु #स्वीट्स pic.twitter.com/ngCQZnnegZ
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 10, 2025
साधना फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि काशी विश्व की सांस्कृतिक राजधानी है और आज के पश्चिमी परिवेश को जिस तरीके से काशी अपना रही है, उस तरीके से काशी का पौराणिक महत्व धीरे-धीरे कम होते हुए खत्म होने के कगार पर है और यह तभी रुक सकता है, जब काशी में मांस और मदिरा को पूरी तरीके से खत्म किया जाए। डॉ सौरभ मौर्य ने बताया कि काशी की गरिमा को बचाने के लिए यह कदम उठाना अति अनिवार्य है। डॉ सौरभ मौर्य ने यह भी कहा कि बहुत जल्द पूरे बनारस में बृहद स्तर पर रैली निकाल कर लोगों को मांस और मदिरा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा एवं वाराणसी के सभी लोगों से अपील किया जाएगा कि मांस और मदिरा की खरीदारी पूरी तरीके से बंद करें। डॉ सौरभ मौर्य ने यह भी कहा कि जो बाबा काशी विश्वनाथ एवं मां अन्नपूर्णा के सच्चे भक्त होंगे, वह इस मुहिम में साथ जरूर देंगे और काशी को मांस और मदिरा से मुक्त करेंगे।