ओलंपिक निशानेबाज और अर्जुन अवार्डी जीतू राय ने लखनऊ स्थित द शौर्य शूटिंग एकेडमी में बच्चों को दिया जीत का मंत्र
ओलंपिक निशानेबाज और अर्जुन अवार्डी जीतू राय ने लखनऊ स्थित द शौर्य शूटिंग एकेडमी में बच्चों को दिया जीत का मंत्र
यह भी पढ़े
67वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा निशानेबाजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ओलंपिक निशानेबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता जीतू राय ने लखनऊ स्थित द शौर्य शूटिंग एकेडमी में बच्चों को दिया जीत का मंत्र।
#प्रधानमंत्री 13 जनवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे और सोनमर्ग सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे https://t.co/erjDXl6TFK@PMOIndia
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 12, 2025
द शौर्य शूटिंग एकेडमी, जो लखनऊ के गोमती नगर विस्तार और मुंशीपुलिया में संचालित है, निशानेबाजी के क्षेत्र में उभरते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार कर रही है।
गोमती नगर विस्तार शाखा में कोच सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में अर्नव सिंह, नम्रता सिंह, अद्विता सिंह, रितिशा सिंह, सिद्धार्थ चौरसिया, रुद्राक्ष पटेल, नलिन वर्मा, अहराज अहमद, फरिहा रीदा, कार्तिकेय सिंह, बानी सिंह, ऋचा हिरोरकर और शिवांश तिवारी जैसे निशानेबाजों, वहीं मुनशिपुलिया शाखा में कोच गुलशन शर्मा के मार्गदर्शन में निशानेबाज आदित्य सिंह और दिव्या अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है।
इस अवसर पर जीतू राय ने बच्चों को विशेष टिप्स देते हुए कहा, “निशानेबाजी में धैर्य, एकाग्रता और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। मैं इन प्रतिभाशाली निशानेबाजों को देखकर आश्वस्त हूं कि ये भविष्य में देश का नाम रोशन करेंगे।”
प्रतिभागियों ने जीतू राय को अपना आदर्श मानते हुए आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।
एकेडमी के कोच व डायरेक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा, “गोमती नगर विस्तार शाखा में बच्चों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। हमारा उद्देश्य है कि ये खिलाड़ी देश के लिए मेडल जीतें।” वहीं, कोच गुलशन शर्मा ने कहा, “मुनशिपुलिया शाखा में आदित्य सिंह और दिव्या अग्रवाल जैसे प्रतिभाशाली निशानेबाजों के साथ काम करना गर्व की बात है। वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करेंगे।”
शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी अकादमी के प्रयासों की सराहना की और निशानेबाजों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। द शौर्य शूटिंग अकादमी, मुनशिपुलिया और गोमती नगर विस्तार, लखनऊ, निशानेबाजी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित कर रही है।