बरेका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व: “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” को मिली नई ऊर्जा
बरेका में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी पर्व: “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” को मिली नई ऊर्जा
यह भी पढ़े प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया
वाराणसी, 13 जनवरी 2025 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान” की श्रृंखला में बनारस रेल इंजन कारखाना ने लोहड़ी पर्व को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। स्वस्थ समाज और सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बरेका केंद्रीय खेलकूद मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम ने टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया।
महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार लोहड़ी जलाकर किया। इसके पश्चात् लोहड़ी के लोकगीतों की धुन पर नृत्य और गायन ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले दर्शनार्थी कहां कर सकेंगे अपने वाहन पार्क और कहां कर पाएंगे स्नान जानने के लिए देखे वीडियो। यातायात योजना हुई लागू। @MahaaKumbh #PRAYAGRAJ #HOLIBATH #VARANASI #KANPUR #delhi #JAUNPUR #PART1 pic.twitter.com/2JaHz08jne
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 13, 2025
महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा, “लोहड़ी केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामुदायिक एकता का प्रतीक है। यह पर्व फसल कटाई के मौसम में प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा देता है।”
उन्होंने “टीबी मुक्त भारत” अभियान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना हमारा साझा लक्ष्य है। इसके लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ‘टीबी हारेगा, भारत जीतेगा’ का नारा हर नागरिक की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
इस अवसर पर बरेका के प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिनमें मुख्य रूप से प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव,प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद शुक्ला,प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, विद्युत श्री एम.के. गुप्ता, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, परियोजना श्री अनुराग गुप्ता मुख्य यांत्रिक सर्विस इंजीनियर श्री नीरज जैन,मुख्य यांत्रिक इंजीनियर,उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी,मुख्यालय श्री अजय श्रीवास्तव उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार,उप मुख्य अभिकल्प इंजीनियर श्री एस के सिंह, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद,कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव एवं परिषद सदस्य श्री संजय कुमार, श्री नवीन सिन्हा,श्री संतोष यादव,श्री अमित कुमार, श्री अमित कुमार यादव,श्री मनीष कुमार सिंह इसके अतिरिक्त, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, भारत स्काउट गाइड के सदस्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी व उनके परिवारजन उत्सव में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुनीता एवं श्री नवल किशोर गुप्ता द्वारा कविता पाठ एवं लोहड़ी के पारंपरिक गीतों और भांगड़ा-गिद्धा जैसे लोकनृत्यों, श्री मुन्ना रजक द्वारा गया हिंदी गीत मेरे देश प्रेमियों ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने न केवल त्योहार की रौनक बढ़ाई, बल्कि सामुदायिक भावना को भी सशक्त किया।
महाप्रबंधक ने कहा, “लोहड़ी का प्रकाश हमारे जीवन को आलोकित करता है और समाज को नई दिशा प्रदान करता है। टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास और जागरूकता आवश्यक है।” इस अवसर पर सभी ने “टीबी मुक्त भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रमुख के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार ने टीवी से संबंधित लक्षण बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया लोहड़ी पर्व को खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और जागरूकता अभियानों के साथ विशेष बनाया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं और बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी की संपूर्ण कार्यक्रम का सफल एवं सुरुचि पूर्ण संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया।