Monday, January 20, 2025

बारेका में उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

- Advertisement -

बारेका में उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

बारेका में उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

बारेका में उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

बारेका में उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी के नेतृत्व में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

यह भी पढ़े वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

17 जनवरी को बनारस रेल इंजन कारखाना ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान रेलवे के 6 सदस्यीय उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री जब्बार अली जकेरी, उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे कर रहे थे। उनके साथ श्री माजिद खान, आबादी ,निदेशक, फ्लीट इंजीनियरिंग और पर्यवेक्षण, श्री अलीरेजा नस्रआबादी ,निदेशक, प्रोक्योरमेंट और सपोर्ट कार्यालय, श्री सैयद इब्राहिम फजली ज़नूज़ उप निदेशक, अंतरराष्ट्रीय मामले, डॉ. इराज इलाही भारत में ईरान के राजदूत एवं श्री हुसैनी उप राजदूत भी उपस्थित थे।

 

 

बरेका आगमन पर, महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बरेका की विभिन्न अत्याधुनिक कार्यशालाओं का दौरा किया, जिनमें इंजन असेंबली शॉप, लाइट मशीन शॉप, इंजन टेस्टिंग शॉप, लोको असेंबली शॉप, लोको टेस्ट शॉप और टर्बो असेंबली शॉप शामिल हैं।

प्रतिनिधिमंडल ने डीजल और विद्युत रेल इंजनों की उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और बरेका की तकनीकी दक्षता की सराहना की। भ्रमण के दौरान, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बरेका की उत्पादन प्रक्रियाओं, निर्माण सुविधाओं और वर्तमान परियोजनाओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बरेका के इतिहास, मैनपावर दक्षता और लोकोमोटिव निर्माण में इसकी क्षमता के बारे में बताया।

इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधिमंडल ने स्वागती हॉल में प्रदर्शित एक्सपोर्ट लोको मॉडल्स और बरेका कर्मचारियों द्वारा बनाए गए ‘वेस्ट टू आर्ट’ प्रोजेक्ट को देखा और इसकी सराहना की।

 


बरेका कीर्ति कक्ष में आयोजित बैठक में महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा, “यह दौरा भारत और ईरान के रेलवे नेटवर्क के बीच एक नई और मजबूत साझेदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा।”

बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल और बरेका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उपयोगी विचार-विमर्श हुआ। संचालन मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार ने किया। उप मंत्री एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ईरान रेलवे श्री जब्बार अली जकेरी ने बरेका की उत्पादन क्षमता, तकनीकी उत्कृष्टता और कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि बरेका का योगदान न केवल भारतीय रेलवे, बल्कि वैश्विक रेलवे के लिए भी प्रेरणादायक है।


महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को लोकोमोटिव का एक सुंदर मॉडल स्मृति स्वरूप भेंट किया। बैठक में बरेका के प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष एवं संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com