Tuesday, January 21, 2025

टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका: जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ का प्रभावी मंचन

- Advertisement -

टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका: जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ का प्रभावी मंचन

बारेका में टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका: जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक 'लापरवाही' का प्रभावी मंचन

टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका: जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ का प्रभावी मंचन

टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका: जनजागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ का प्रभावी मंचन

यह भी पढ़े पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक श्री धीरेन्द्र ओझा ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र में स्थिति मीडिया सेंटर का किया दौरा, पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों का लिया जायज़ा 

वाराणसी, 20 जनवरी 2025, 100 दिवसीय टीबी (क्षय रोग) मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत, आज शाम 5 बजे जलालीपट्टी मार्केट में टीबी मुक्त भारत और प्लास्टिक मुक्त बरेका का संदेश प्रसारित करने हेतु नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ का प्रभावी मंचन किया गया। इस आयोजन में बरेका की सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नाटक का लेखन बहादुर प्रताप ने किया था, जबकि इसका निर्देशन मुकेश दुबे और टीम मैनेजर सुशील त्रिपाठी द्वारा किया गया। और श्री सुधाकर मणि के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

 

मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री सुब्रत नाथ ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा, “टीबी एक ऐसी बीमारी है जो समय पर पहचान और उपचार से पूरी तरह ठीक हो सकती है। इसका उन्मूलन जनभागीदारी और जागरूकता से ही संभव है।” उन्होंने समाज को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए प्रदूषण मुक्त बरेका के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

 

इस अवसर पर प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार ने अपने उद्बोधन में टीबी के लक्षण, बचाव और इलाज के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी का उपचार सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर निदान और इलाज से इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

 

कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारियों द्वारा टीबी और प्लास्टिक मुक्त संदेश वाले पंपलेट्स के अनावरण से हुई। इन पंपलेट्स को बरेका कर्मचारी परिषद, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड, रेल सुरक्षा बल, और सरोवर संरक्षण क्लब के प्रतिनिधियों को दिया गया। जिसे वितरित किया जाएगा, ताकि जनमानस में जागरूकता फैलाई जा सके।

नुक्कड़ नाटक ‘लापरवाही’ ने अपनी सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों को टीबी के लक्षण, इसके बचाव और समय पर इलाज के महत्व को प्रभावशाली ढंग से समझाया। नाटक ने यह संदेश दिया कि समय पर इलाज न कराने की लापरवाही जीवन के लिए खतरनाक हो सकती है। साथ ही, इस नाटक ने प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग और उसके कारण हो रहे पर्यावरणीय नुकसान पर प्रकाश डाला। नाटक ने प्रदूषण मुक्त बरेका के लिए प्लास्टिक का उपयोग बंद करने का सकारात्मक संदेश दिया।

 


कार्यक्रम में मुख्य अभिकल्प इंजीनियर (परियोजना) श्री अनुराग गुप्ता, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) श्री सुनील कुमार, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल, मुख्य विद्युत सर्विस इंजीनियर श्री भारद्वाज चौधरी, प्राचार्य प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र श्री जितेंद्र अग्रवाल, सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री जयप्रकाश मौर्या, और कर्मचारी परिषद सदस्य श्री नवीन सिन्हा एवं श्री मनीष कुमार सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम का सफल एवं सुरुचि पूर्ण संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने किया। बरेका के सिविल डिफेंस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।संपूर्ण कार्यक्रम प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश कुमार के देख रेख में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बरेका कर्मचारियों, उनके परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल जनजागरूकता का माध्यम बना, बल्कि स्वस्थ, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com