वाराणसी: अस्पताल कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर एफआईआर हुई दर्ज
वाराणसी: अस्पताल कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर एफआईआर हुई दर्ज
यह भी पढ़े लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही में सुनियोजित व्यवधान, गरिमा हनन और विधायिका की बैठकों की संख्या में कमी पर चिंता व्यक्त की
ट्रेन नंबर 20402 #Varanasi #SF #SHUTTLE #EXPRESS के इंजन में आया फॉल्ट, ट्रेन पिछले 1 घंटे से पखरौली के पास खड़ी है, यात्री हो रहे परेशान। @RailMinIndia @RailwaySeva @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/t7FxlRNIVY
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 22, 2025
वाराणसी। भेलूपुर के गुरुधाम कालोनी स्थित वाराणसी हॉस्पिटल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण ने कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर कर्मचारी राजीव रंजन के विरुद्ध FIR दर्ज कराई।
वाराणसी हॉस्पिटल में चिकित्सक सहायक के पद पर कार्यरत राजीव रंजन निवासी राजपुर, पश्चिम टोला, करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर हालपता सोमेश्वर अपार्टमेंट, लंका, वाराणसी का रहने वाला काम करता था। 15 जनवरी को अस्पताल में इलाज के लिए सत्येंद्र कुमार सिंह त्रिमोहिनी महुआरीआ के रहने वाले भर्ती थे। राजीव रंजन ने मरीज के परिजनों (पुत्री) के मोबाइल नंबर पर कॉल कर अस्पताल में तत्काल ₹20000 जमा करने को कहा और व्हाट्सएप पर अपना यूआर भेजकर 20 हजार रुपए पेमेंट अपने खाते में मंगवा लिया। पैसा लेने के बाद मरीज के परिजनों को रसीद देने में आनाकानी करने लगा। उस पर संदेह होने पर मरीज के परिजन अस्पताल के रिसेप्शन पर जाकर भुगतान का डिटेल दिखाकर रसीद की मांग किए। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी के धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ। वाराणसी अस्पताल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धार्थ चरण की शिकायत पर आरोपी राजीव रंजन के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में भेलूपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।