वाराणसी: मानव श्रृंखला एव सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गयी
वाराणसी: मानव श्रृंखला एव सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनाई गयी
यह भी पढ़े वाराणसी: अस्पताल कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर एफआईआर हुई दर्ज
आज दिनांक 23.01.2025 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम काशी कृषक इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया । यह आयोजन परिवहन विभाग वाराणसी द्वारा किया गया था।
#वाराणसी: अस्पताल कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर एफआईआर हुई दर्ज https://t.co/78x72a8b6w#VARANASI #CrimeNews #News #Crime
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 23, 2025
कार्यक्रम में आर टी ओ प्रवर्तन और प्रशासन , ऐ सी पी ट्रैफिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, ऐ आर टी ओ प्रवर्तन और प्रशासन के अलावा वेस इंडिया के सदस्यगण, विभिन्न स्कूलों के हजारों छात्र छात्राओं समेत शिक्षकगण, दर्जनों मीडिया हाउसेस इत्यादि मिलकर मानव श्रृंखला का निर्माण और शपथ ग्रहण किए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐ डी एम सिटी थे । उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं समेत अन्य जन समुदाय को सड़क सुरक्षा संबंधी सभी सावधानियों को बरतने की सलाह दी। मुख्य अतिथि महोदय ने उपस्थितजनों से हेलमेट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए रोड पर चलते समय हमेशा इसको पहनने की अपील की। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हेलमेट पहनने के बाद उसे उसकी स्ट्रिप से लॉक करके ही पहना जाए। चार पहिया पर चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने की सलाह भी मुख्य अतिथि महोदय ने दी। उन्होंने आगे यह भी बताया की सीट बेल्ट ना पहनने से एक्सीडेंट होने पर इसका बलून नहीं खुलता है । जिससे वाहन चालक और इसकी सवारी का जान जाने का खतरा बराबर बना रहता है। इस कार्यक्रम में विकास एवं शिक्षण समिति ( वेस इंडिया ) को भी जागरूकता कार्यक्रमों को
विस्तार देने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमे इसके सदस्यगण कार्यक्रम की सफलता में अपना भरपूर योगदान दिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री शिखर ओझा आर टी ओ , मनोज वर्मा आर टी ओ (एन्फोर्समेंट) , ऐ सी पी ट्रैफिक, बी एस ऐ अरविन्द पाठक , सुधांशु रंजन ऐ आर टी ओ , श्यामलाल ऐ आर टी ओ , डॉ राजेश श्रीवास्तव , निदेशक वेस इंडिया और सदस्य जिला पर्यावरण समिति , आदर्श सिंह , महावीर प्रसाद श्रीवास्तव समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।