वाराणसी: कैंटोनमेंट बोर्ड ने होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग कराई खाली
वाराणसी: कैंटोनमेंट बोर्ड ने होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग कराई खाली
यह भी पढ़े वाराणसी: जिलाधिकारी एस.राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति जनजाति अनुश्रवण समिति तथा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण अनुसरण समिति की बैठक हुई संपन्न
होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग कराई गई खाली :- वाराणसी के कैंटोनमेंट बोर्ड ने की कार्रवाई, 7 साल से था अवैध कब्जा
#वाराणसी: अस्पताल कर्मचारी पर धोखाधड़ी कर मरीज के परिजनों से धनराशि अपने खाते में लेने पर एफआईआर हुई दर्ज https://t.co/78x72a8b6w#VARANASI #CrimeNews #News #Crime
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) January 23, 2025
कैंटोनमेंट बोर्ड (छावनी परिषद) ने बुधवार की शाम होटल क्लार्क की अवैध पार्किंग को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान क्लार्क प्रशासन और छावनी परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों में नोकझोंक भी हुई। बता दें कि छावनी परिषद द्वारा यह जमीन होटल क्लर्क को एक डीड के अनुसार दी गई थी। जो साल 2019 में खत्म हो गई थी। ऐसे में पार्किंग हटाने का नोटिस दिया जा चुका था। लेकिन होटल इसे मान नहीं रहा था।
ऐसे में बुधवार की शाम छावनी परिषद ने इस अवैध कब्जे को खाली करवा लिया। बोर्ड के अधिकारियों ने आगे भी ऐसी कार्रवाई करते रहने की बात कही है।
शाम 6 बजे पहुंचे अधिकारी, हटने लगा अतिक्रमण होटल क्लार्क के सामने स्थित अवैध पार्किंग पर शाम 6 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ छावनी परिषद के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य के साथ ही साथ अतिक्रमण दस्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद मौके से अतिक्रमण हटाया जाने लगा। इसपर होटल के कर्मी भी बाहर निकल आये और कैंटोनमेंट बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों से बहस होने लगी।
विरोध के बीच जारी रहा काम
क्लार्क होटल के विरोध के बीच बोर्ड के कर्मचारियों ने काम जारी रखा और सामान हटाते रहे। इस स्थान को तीन घंटे में बोर्ड के कर्मियों ने रात 9 बजे के बाद पूरी तरह से कब्जा मुक्त करवा दिया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी है। यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाएगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
साल 2019 में ख़त्म हो गया था कांट्रेक्ट
छावनी बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी सत्यम मोहन ने बताया यह जगह कांट्रेक्ट बेस पर शुल्क के साथ होटल क्लार्क को दी गई थी। साल 2019 में वह कांट्रेक्ट समाप्त हो गया था। जिसके बाद होटल के अधिकारियों को इस जगह को खाली करने की नोटिस दी गई थी। लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।