वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान पुलिस से ही मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार
वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान पुलिस से ही मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार
यह भी पढ़े वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर और 10वें दौर के दूसरे प्रयास के लिए बोलियां 03-02-2025 को खोली गईं
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और मतगणना के दिन #DelhiMetro की सेवाएं सभी लाइनों पर प्रातः 4 बजे से शुरु हो जाएंगी। दिल्ली के चुनाव में तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए मेट्रो की सेवाएं जल्द शुरु की जाएंगी। #Election #DelhiAssemblyElection2025 | #DelhiElection2025 pic.twitter.com/yTxpPaf9rs
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) February 4, 2025
मंडुआडीह थाना क्षेत्र में आपरेशन चक्रव्यूह के तहत हो रही चेकिंग के दौरान पहाड़ी गेट से थोड़ा आगे थाना प्रभारी भरत उपाध्याय अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार 2 बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे। मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
वाराणसी: मंडुआडीह थाना क्षेत्र चेकिंग के दौरान पुलिस से ही मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार,डीसीपी वरूणा जोन द्वारा दी गई बाईट pic.twitter.com/rnq37y3DPI
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) February 4, 2025
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के पलटवार में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकाला।
घायल बदमाश की शिनाख्त गाजीपुर जनपद निवासी शातिर लुटेरे 25 हजार के इनामी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेजा है।
मुठभेड़ में घायल प्रेम नारायण सिंह शातिर लुटेरा है और उस पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज है।
मंडुआडीह में भी उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है और मंडुआडीह पुलिस उसकी विगत 2 वर्षों से जोर शोर से तलाश में जुटी थी और आज थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम ने आखिरकार उसे पकड़ लिया।