बनारस रेल इंजन कारखाना को IRIS (इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड) ‘सिल्वर’ ग्रेड प्रमाणन प्राप्त
बनारस रेल इंजन कारखाना को IRIS (इंटरनेशनल रेलवे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड) ‘सिल्वर’ ग्रेड प्रमाणन प्राप्त
यह भी पढ़े बरेका की भागीदारी के साथ राजकोट में आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का सफल समापन
बरेका भारतीय रेलवे की पहली लोको उत्पादन इकाई जिसने IRIS (आईआरआईएस) ‘सिल्वर’ प्रमाणन प्राप्त किया
#बंगलुरु #भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की कार से ऑटो टच हो जाने के बाद ऑटो ड्राइवर से करने लगे बात। वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। @NotDravid#RahulDravid #viralvideo #ViralVideos #Car 🚗 pic.twitter.com/LIQDEh9q8B
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) February 5, 2025
वाराणसी, 05 फरवरी 2025 बनारस रेल इंजन कारखाना ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए International Railway Industry Standard (IRIS) सर्टिफिकेशन में ‘सिल्वर’ ग्रेड प्राप्त किया है। यह प्रमाण पत्र यूरोपियन रेलवे इंडस्ट्री एसोसिएशन (UNIFE) द्वारा निर्धारित सख्त गुणवत्ता मानकों के अनुरूप है और भारतीय रेलवे की उत्पादन इकाइयों में बरेका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूत बनाता है।
बरेका भारतीय रेलवे की पहली लोको उत्पादन इकाई जिसने IRIS ‘सिल्वर’ प्रमाणन प्राप्त किया। जिसे ISO 22163 (IRIS) के नवीनतम मानकों के तहत यह प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह प्रमाण पत्र बरेका के कठोर गुणवत्ता नियंत्रण, तकनीकी श्रेष्ठता और वैश्विक रेल उद्योग में बढ़ती साख को प्रमाणित करता है।
इस प्रमाणन के लिए बरेका को दस विभिन्न गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरना पड़ा, जिसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। बेंगलुरु स्थित डीक्यूएस सर्टिफिकेशन एजेंसी द्वारा लगातार सात दिनों तक गहन ऑडिट किया गया, जिसके आधार पर UNIFE ने बरेका को IRIS ‘सिल्वर’ ग्रेड प्रदान किया।
इस प्रमाण पत्र के बाद बरेका उत्पादित रेल इंजनों की अंतरराष्ट्रीय मांग में वृद्धि होगी। यह प्रमाणन बरेका को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रेल इंजन निर्यात करने के लिए और अधिक सक्षम बनाएगा। बरेका भारतीय रेलवे के लिए स्वदेशी निर्माण और ‘मेक इन इंडिया मेक फॉर वर्ल्ड’ पहल को और अधिक मजबूती देगा। पहले, बरेका को IRIS ब्रॉन्ज ग्रेड प्राप्त था, लेकिन रिकॉर्ड समय में गुणवत्ता सुधार करते हुए अब इसे ‘सिल्वर ग्रेड’ हासिल हुआ है। यह उपलब्धि बरेका के तकनीकी नवाचार, गुणवत्ता नियंत्रण और सतत सुधार का परिणाम है।
बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने इस उपलब्धि पर कहा: “IRIS ‘सिल्वर’ सर्टिफिकेशन बरेका की गुणवत्ता और वैश्विक रेल उद्योग में हमारे बढ़ते प्रभाव का प्रमाण है। यह उपलब्धि हम सभी टीम बरेका अधिकारियों,कर्मियों के समर्पण और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।” यह प्रमाणन बरेका के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया मानदंड स्थापित करेगा।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस.के. श्रीवास्तव ने कहा: “यह प्रमाणन बरेका की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा और हमें और अधिक प्रतिस्पर्धात्मक बनाएगा।”
मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक श्री राम जन्म चौबे ने कहा: “यह सभी बरेका कर्मियों की मेहनत और तकनीकी उत्कृष्टता का परिणाम है, जिससे हम वैश्विक बाजार में अपनी स्थिति को और सुदृढ़ करेंगे।”