बरेका में अंतरविभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला

बरेका में अंतरविभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक मुकाबला
यह भी पढ़े एयरो इंडिया 2025 में डीआरडीओ सेमिनार के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने युद्ध की प्रकृति को बदल दिया है; भारत को नए बदलाव के साथ बने रहना चाहिए
काशी तमिल संगमम 3.0 को सकुशल संपन्न कराने हेतु नमो घाट पर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। #KashiTamilSangamam pic.twitter.com/gfLr9fnY4P
— DM VARANASI (@Varanasi_DM) February 12, 2025
बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल संस्कृति एवं स्वस्थ मनोरंजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतरविभागीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्रतियोगिता 11 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में खेली जा रही है। फाइनल मुकाबला 14 फरवरी को दूधिया रोशनी में बरेका के बास्केटबॉल मैदान में होगा, जो रोमांच से भरपूर होने की उम्मीद है।
दिनांक 12 फरवरी को मुख्य अतिथि एवं जन संपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों में टीम भावना, अनुशासन और फिटनेस को बढ़ावा देने में सहायक होती हैं।
आज का पहला मुकाबला सिविल एवं भंडार डिपो बनाम प्लांट डिवीजन के बीच हुआ, जिसमें प्लांट डिवीजन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिविल एवं भंडार डिपो को 15-11 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। एक अन्य दूसरे मैच में लोको डिवीजन-1 और इंजन डिवीजन आमने-सामने थे। यह मैच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें लोको डिवीजन-1 ने इंजन डिवीजन को 21-06 से कड़ी टक्कर देते हुए हराया। दूसरे मैच में कर्मचारी परिषद के सदस्य श्री अमित यादव ने लोको डिवीजन-1 की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के पहले दिन 11 फरवरी को उद्घाटन मैच सिविल एवं भंडार डिपो बनाम लोको डिवीजन-2 के बीच खेला गया, जिसमें सिविल एवं भंडार डिपो की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए लोको डिवीजन-2 को हराया। वहीं, दूसरे मुकाबले में लोको डिवीजन-1 ने प्रशासन टीम को 26-23 के करीबी मुकाबले में मात दी।
इस आयोजन में बरेका कर्मचारी परिषद के सदस्य श्री धर्मेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया, साथ ही वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी श्री एल. के. बिसवाल, श्री राजू यादव, श्री संदीप यादव और श्री अभय कुमार सिंह उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
खेल भावना और प्रतिस्पर्धा से भरपूर यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर है, बल्कि बरेका में टीम भावना और आपसी सहयोग को भी मजबूत कर रहा है। अगले कुछ दिनों में होने वाले मुकाबले और भी रोमांचक होंगे, जिनमें सभी की नजरें 14 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी रहेंगी।