वाराणसी: मंडलायुक्त ने गोदौलिया होते हुए घाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, श्रद्धालुओं तथा आमजनों से की अपील

वाराणसी: मंडलायुक्त ने गोदौलिया होते हुए घाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, श्रद्धालुओं तथा आमजनों से की अपील
यह भी पढ़े वाराणसी: रामभद्राचार्य के खिलाफ बोलने पर हरीश मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर
श्रद्धालुओं तथा आमजनों से अनावश्यक रूप से घाट पर नहीं खड़े होने की अपील, श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखने का निर्देश: मंडलायुक्त, घाट समेत पूरे क्षेत्र व गलियों की अनवरत साफ-सफाई तथा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश, लाइन में लगे श्रद्धालुओं ने बताया की पूरी सुगमता के साथ बाबा का दर्शन प्राप्त हो रहा, गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तुरन्त प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
#वाराणसी: मंडलायुक्त ने गोदौलिया होते हुए घाट क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया, श्रद्धालुओं तथा आमजनों से की अपील।@varanasipolice @CVaranas pic.twitter.com/63mXDULomK
— GoyalExpress🇮🇳 (@ExpressGoyal) February 12, 2025
वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद घाट समेत अन्य घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं की बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन भी किया गया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दर्शनार्थियों के साथ मधुर व्यवहार रखें। उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करें। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं तथा आमजनों से अपील की कि अनावश्यक रूप से घाट पर न खड़े हों, भीड़ बहुत है, दर्शन-पूजन, स्नान करके आगे बढ़े जिससे की सभी लोगों को उचित मौका मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने दर्शन हेतु लाइन में लगे श्रद्धालुओं से दर्शन पूजन के दौरान के किसी प्रकार समस्या होना पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। हम सभी को पूरी सुगमता के साथ बाबा का दर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान के अन्दर सामान रखे बाहर न रखे बाहर पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कतिपय दुकानदारों क द्वारा पानी गिराया जा रहा था जिस पर मंडलायुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया तथा दुकानदारों को निर्देशित किया कि अपने दुकान के आस पास साफ सफाई रखें।
मंडलायुक्त ने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर विशेष बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर साफ-सफाई, रोशनी और महिलाओं के लिए वस्त्र परिवर्तन की विशेष व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि घाट समेत पूरे क्षेत्र व गलियों की निरंतर साफ सफाई कराते रहें जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। विद्युत विभाग को 24 घंटे अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर शहर में विभिन्न आयोजनों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं जुटे हैं जिनको सभी जरूरी बुनियादी सुविधाओं को मुहैय्या कराया जा रहा है। उन्होंने सभी को अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से निभाने के निर्देश दिये जिससे सभी आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ की कतिपय लोगों द्वारा गंगा आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की जा रही है जिसको संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने तुरन्त प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबंधित को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जैसा की पूर्व में विदित है भारी भीड़ को देखते हुए वर्तमान में गंगा आरती को स्थगित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।