Friday, February 21, 2025

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे

- Advertisement -

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे
रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है, नई सरकार में सीएम की रेस में आगे चल रहे प्रवेश वर्मा उप-मुख्यमंत्री होंगे

यह भी पढ़े पशुपालन एवं डेयरी विभाग और विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने पशुधन क्षेत्र में सार्वजनिक निजी भागीदारी के लिए रोडमैप तैयार किया 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी। प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम, विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर। रेखा गुप्ता सुषमा स्वराज और अरविंद केजरीवाल के बाद हरियाणा से आने वाली तीसरी मुख्यमंत्री हैं। जबकि शीला दीक्षित, सुषमा और आतिशी के बाद चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं। वहीं रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर होंगे।

रेखा गुप्ता और वर्मा बुधवार को साढ़े बारह बजे रामलीला मैदान में भव्य समारोह में शपथ लेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल का भी शपथ होगा।

बीजेपी आलाकमान ने विधायक दल की बैठक के लिए वरिष्ठ नेता ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भाजपा विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुने जाने पर कहा, “रेखा गुप्ता को आज विधायक दल का नेता चुना गया है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और उनका अभिनंदन। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेखा जी दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय को रेखांकित करेंगी।

बीजेपी ने रेखा गुप्‍ता को द‍िल्‍ली का मुख्‍यमंत्री चुन ल‍िया है। तमाम अटकलों को दरक‍िनार करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व ने उनपर भरोसा जताया है। सुबह से कई नाम हवा में तैर रहे थे, लेकिन भाजपा विधायक दल की बैठक में जब उनके नाम का ऐलान हुआ तो बहुत सारे लोग आश्चर्यचक‍ित रह गए। हालांक‍ि, बाद में सबने उन्‍हें बधाई दी। लेकिन सबके मन में एक ही सवाल होगा क‍ि आख‍िर बीजेपी ने सीएम कैसे चुना? ‘बायोडाटा’ में क्‍या-क्‍या देखा? हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कम उम्र
-बीजेपी नए चेहरों को मौका दे रही है। पार्टी के द‍िग्‍गजों को हटाकर कम उम्र के नेताओं को ज‍िम्‍मेदारी सौंपी जा रही है। नए नेताओं को मौका मिल रहा है। गुजरात, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ समेत जहां भी चुनाव हुए हैं, वहां यह देखने को मिला है। यही द‍िल्‍ली में भी हुआ।

करप्शन का दाग हो
-BJP के किसी CM पर करप्शन का दाग नहीं, इस बार भी इसका खास ध्‍यान रखा गया। बीजेपी इस एनाउंसमेंट से पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक एक मैसेज देना चाहती है। विपक्ष को संदेश भी है।
-ऐसे नेता ज‍िन्‍हें पद का लालच नहीं और जो जनता के सेवक की भावना की तरह काम करते हैं, उन्‍हें ढूंढकर बीजेपी सामने ला रही है। इससे नीचे के कार्यकर्ताओं में संदेश जाता है।

संगठन पर पकड़
-ज‍िन नेताओं की आरएसएस और संगठन में पकड़ है, उन्‍हें मौका मिलता रहा है। ईमानदार और कर्मठी नेताओं को बीजेपी आगे बढ़ाने की लगातार कोश‍िश कर रही है। इस बार भी वही हुआ।
-इसके उदाहरण राजस्‍थान के सीएम भजन लाल शर्मा, एमपी के मोहन यादव, ओड‍िशा के मोहन चरण माझी और छत्‍तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय हैं।

लोकप्रिय चेहरा
-बीजेपी के सीएम चुनने का तीसरा मानक देखा गया है क‍ि लोकप्र‍िय चेहरा होना चाह‍िए। योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फडणवीस जैसे कई उदाहरण सामने हैं।
-द‍िल्‍ली में कोई बड़ा चेहरा नहीं था, लेकिन साफ छव‍ि और कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ की वजह से इस बार नया सीएम चुनने में बीजेपी को आसानी हुई।

समर्पित कार्यकर्ता
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जोड़ी फैसला लेते वक्‍त बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ताओं तो बड़ा मौका देती रही है। नायब सैनी और पुष्कर सिंह धामी इसका उदाहरण हैं।

रेखा गुप्ता क्यों?
-रेखा गुप्‍ता शालीमार बाग से चुनाव जीतकर द‍िल्‍ली विधानसभा पहुंची हैं। हर‍ियाणा के जींद में पैदा हुईं रेखा गुप्‍ता एलएलबी पासआउट हैं। उनकी पूरी पढ़ाई द‍िल्‍ली में हुई। वे ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं और वहीं से राजनीति में सक्रिय हुईं।
-उनके नाम का अनाउंस होने की एक प्रमुख वजह वैश्व समुदाय से आना है। पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसी समुदाय से आते हैं। वैश्य समुदाय BJP का कोर वोटर भी है।रेखा गुप्‍ता को संगठन में काम करने का अच्‍छा खासा अनुभव है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com