Sunday, February 23, 2025

वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

- Advertisement -

वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न
वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

वाराणसी: मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न

यह भी पढ़े आंध्रप्रदेश के लाल मिर्च उत्पादक किसानों के हित में केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में उद्योग बंधुओं की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वप्रथम विद्युत विभाग द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी नये सब-स्टेशन की स्थापना हेतु 4.16 करोड़ बजट की मांग के संबंध में बताया गया कि प्रस्ताव को बिजनेस प्लान 2025-26 में शामिल करने तथा स्वीकृत कराने हेतु स्वीकृत प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।

उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल भारित करने के संबंध में विद्युत विभाग को शनिवार तक बैठक करने तथा मेरिट के आधार पर देखने तथा आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है।

यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में पटनवां से सिंधिताली मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 एवं फेज-2 में जर्जर सड़क नाली, सीसी ड्रेन, सड़क अपग्रेडेशन, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग निर्माण, नालियाँ, वृक्षारोपण इत्यादि के संबंध में स्वीकृत संशोधित प्रस्ताव शासन को वित्तीय स्वीकृति हेतु प्रेषित है तथा अटल मिशन के अंतर्गत शासन से 63.73 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं जिसके निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। मंडलायुक्त ने निर्देशित किया कि उद्योग बंधु कमेटी के लोगों द्वारा लगातार होने वाले कार्यों की गुणवत्ता तथा स्वीकृति के अनुसार कार्य होना सुनिश्चित करेंगे।

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में आवास-विकास द्वारा फायर स्टेशन की स्थापना की प्रगति के संदर्भ में अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन का कार्य पूरा पूरा हो चुका है जिसको जून 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा जिसपर मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने तथा अग्निशमन को गुणवत्ता हेतु लगातार निरीक्षण करने को कहा गया।

सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण (सीडा) में विद्युत संबंधी समस्याओं के संबंध में बिजनेस प्लान 2024-25 के अंतर्गत क्षमता वृद्धि के कार्यों की स्वीकृति हेतु विद्युत विभाग द्वारा वहाँ कैंप लगाते हुए समस्याओं को सुना गया तथा क्षमता वृद्धि हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है जिसको 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कराना लक्षित है।

प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा अवैध ईंट भट्ठा निर्माण तथा उनसे होने वाले प्रदूषण के संबंध में मंडलायुक्त द्वारा मंडल के चारों जिले जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों को पत्र प्रेषित करते हुए 15 मार्च तक सभी अवैध भट्ठा बंद करने तथा उक्त के संबंध में प्रगति रिपोर्ट 28 फरवरी तक जमा करने को निर्देशित किया। अवैध भट्ठा संचालन पर संबंधित तहसील के एसडीएम की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जोनल, माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल वाराणसी की मध्यस्थता एवं सुलह हेतु सूचीबद्ध विभिन्न संदर्भों को भी रखा गया जिसमें अजय आयरन बनाम नारायण कृषि उद्योग में देयता के सापेक्ष भुगतान प्राप्त करते हुए सहमति प्राप्त कर ली गयी है। ग्रीन पैक एलएलपी, वाराणसी बनाम अंबे पेपर, बिहार तथा महादेव पेपर, बलिया के मामले में लगातार बैठक से नदारद रहने पर अंतिम अवसर प्रदान किया गया। युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम एग्रो कृषक सेवा केंद्र, आजमगढ़ तथा हाजी उस्मान गनी बनाम पुष्पक साड़ी, पुणे महाराष्ट्र के मामले में अंतिम एक अवसर प्रदान किया गया। ब्राई प्लास्ट प्रा0 लिमिटेड बनाम अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रयागराज के मामले में लंबित कुछ धनराशि हेतु नोटिस जारी करते हुए निस्तारित करने को कहा गया। युरो ग्रीन बायो प्रोडक्ट लि० वाराणसी बनाम प्रदीप खाद एवं बीज भंडार कौशांबी में सीए तथा कंपनी के कर्मचारी जिसने भुगतान लिया है उसको बुलाकर दोनों पक्षों को सामने बैठाकर बात करने को निर्देशित किया। कमला प्रेस, वाराणसी बनाम सार्क मल्टीमीडिया, वाराणसी के लंबित भुगतान हेतु दोनों पक्षों के दावों को उपायुक्त उद्योग को स्वतः देखने और निस्तारण करने को निर्देश दिया गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के जिलों के उपायुक्त उद्योग तथा भारी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com