|| संसद में आज || ई-श्रम पोर्टल पर 30.68 करोड़ से ज़्यादा असंगठित कामगार पंजीकृत हैं। 2021 में लॉन्च किए गए इस पोर्टल में अब पीएम-स्वनिधि, पीएम-जेजेबीवाई और आयुष्मान भारत समेत 13 सरकारी योजनाएं शामिल हैं। खास बात यह है कि पंजीकृत कामगारों में 53% महिलाएं हैं। #Parliamentpic.twitter.com/9WAY326mgT
बनारस रेल इंजन कारखाना, महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित चेतना विद्यालय के विशेष प्रशिक्षण केंद्र में दिव्यांग प्रशिक्षुओं का आई.क्यू . ( IQ ) टेस्ट का आयोजन किया गया । वाराणसी के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. अजय तिवारी और उनके सहयोगी चिकित्सकों द्वारा चेतना विद्यालय के 9 प्रशिक्षुओं का आई.क्यू. ( IQ ) टेस्ट किया गया। इस अवसर पर चेतना की प्राचार्या श्रीमती अंजू गुप्ता ने डॉक्टर अजय तिवारी और उनके सहयोगी टीम को सम्मानित किया l
उल्लेखनीय है कि 1996 में स्थापित यह विद्यालय दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से निरंतर कार्यरत है। चेतना विद्यालय न केवल दिव्यांग बच्चों को शिक्षा देता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न रोजगारपरक प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। विद्यालय के बच्चों द्वारा – पोटली और बैग, मिलेट्स का आटा, मोमबत्तियां, गुलाल, मसाला आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है । “चेतना विद्यालय द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है । यह विद्यालय दिव्यांग बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की सदस्या एवं चेतना प्रभारी श्रीमती अंजु गुप्ता, प्राचार्य श्रीमती राखी, स्पीच थेरेपिस्ट श्री सतीश पटेल सहित चेतना विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।