उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती : सभी 60244 युवाओं में से 12048 बेटियां बनेंगी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा, जानिए कि वर्ग जाति से कितने युवाओं का हुआ चयन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी चयनित युवाओं को बधाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती : सभी 60244 युवाओं में से 12048 बेटियां बनेंगी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा, जानिए कि वर्ग जाति से कितने युवाओं का हुआ चयन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी चयनित युवाओं को बधाई
यह भी पढ़े वाराणसी: मुख्यमंत्री ने वाराणसी में बन रहे रोप-वे परियोजना का निरीक्षण कर युद्धस्तर पर अभियान चलाकर इसे शीघ्र मूर्तरूप दिए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया
लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष सिंगल्स र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गये हैं।
प्री-क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने आसानी से तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-13, 21-10 से हराया। pic.twitter.com/M8RVFoob7M
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 13, 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती : सभी 60244 युवाओं में से 12048 बेटियां बनेंगी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा, जानिए कि वर्ग जाति से कितने युवाओं का हुआ चयन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी चयनित युवाओं को बधाई, ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहा की उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं। शुचितापूर्ण रीति-नीति और निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न, इस चयन परीक्षा में कुल सामान्य वर्ग के 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह सफलता आपकी मेधा, प्रतिभा और कौशल का परिणाम है, आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है। आप सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन में संलग्न रहे @upprpb के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साधुवाद।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (Normalized Score) के श्रेष्ठताक्रम एवं आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष चयनित 60,244 अभ्यर्थियों की समेकित एवं श्रेणीवार चयन सूचियां एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है ।
समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।
अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं –
परीक्षा परिणाम जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
-परीक्षा नियंत्रक
उ० प्र० पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड