वाराणसी: विश्व गौरैया दिवस का वन प्रभाग और वाई आई के तत्वाधान में सारनाथ जू में किया गया सफल आयोजन

वाराणसी: विश्व गौरैया दिवस का वन प्रभाग और वाई आई के तत्वाधान में सारनाथ जू में किया गया सफल आयोजन
यह भी पढ़े वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना को “रेल मंत्री राजभाषा शील्ड” से सम्मानित किया गया
वाराणसी: वन प्रभाग और वाई आई के तत्वाधान में विश्व गौरैया दिवस का सफल आयोजन आज सारनाथ जू में किया गया।
इसमें वेस इंडिया और वरुणा सेवा ट्रस्ट की सहभागिता भी रही । दोनों संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए सी ए जमुना शुक्ला और पर्यावरणविद् डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान समय में गौरैया की संख्या में कमी अत्यधिक चिंताजनक है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने #ICC #ChampionsTrophy2025 में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की । रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही। दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 4 विकेट से जीत दर्ज की pic.twitter.com/vf1Z9zBK8k
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 20, 2025
उन्होंने आगे कहा कि यह कमी जनसंख्या दबाव की वजह से बढ़ते शहरीकरण और कंक्रीट के बढ़ते जंगलों की वजह से हो रहा है । पेड़ काटे जा रहे हैं जो कि इन गौरैया के प्राकृतिक वास को नष्ट कर रहे हैं। आधुनिकीकरण में उनके लिए आहार तक की कमी हो गई है । बढ़ते मोबाइल रेडिएशन की वजह से इन गौरैया के प्रजनन क्षमता का भी बुरी तरह से ह्रास हो रहा है । जिससे उनके जनसंख्या में लगातार गिरावट आ रही है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए वाराणसी सर्कल के वन संरक्षक डॉक्टर रवि सिंह ने उपस्थित लोगों से गौरैया संरक्षण के उपायों को अपने पर बल दिया। मुख्य वक्ता डॉ गौतम चक्रवर्ती ने गौरैया संरक्षण संबंधी अपने अनुभवों को शेयर किया और आमजन से इसके संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। अतिथि के तौर पर बोलते हुए श्री धवल प्रकाश ने वन विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं की तारीफ करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व आईएफएस श्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी अतिथि के तौर पर संबोधित किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा गौरैया के ऊपर अपने मनोभावों को कविताओं के जरिए अभिव्यक्ति किया गया । उपस्थितजनों को स्पैरो बॉक्स भी निशुल्क बांटे गए ताकि इन गौरैया के आशियाने को बढ़ाया जा सके ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सी ऐ जमुना शुक्ला, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, एक रेडियो चैनल से नेहा, आनंद, ज्योति, नव्या, रिचा, आयुष , शिवम, गोपालकृष्ण, हरि कृष्ण, बलप्रीत एवं यंग इंडियन संस्था के सदस्यगणों ने अपना सहयोग प्रदान किया। आरंभ में आगंतुकों का स्वागत डीएफओ श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव (आईएफएस) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन ए सी एफ श्री राकेश कुमार ने किया । संचालन श्रीमती ऐश्वर्या मिश्रा द्वारा किया गया।