बरेका में 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान की हुई शुरुआत “टीबी हारेगा, भारत जीतेगा” बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बरेका में 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान की हुई शुरुआत “टीबी हारेगा, भारत जीतेगा” बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बरेका में 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान की हुई शुरुआत “टीबी हारेगा, भारत जीतेगा” बरेका में जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े वाराणसी: बरेका राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई संपन्न
बनारस रेल इंजन कारखाना ने 100 दिवसीय “टीबी मुक्त भारत जन भागीदारी अभियान” के तहत एक प्रभावशाली टीबी रोकथाम एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। साउथ ईस्टर्न रेलवे सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड टीम के सहयोग से लोको असेंबली शॉप में आयोजित इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, कारण, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया, जिससे आपातकालीन स्थितियों में जीवन रक्षा के महत्व को उजागर किया गया। बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यगण के साथ ही अनेकों बरेका कर्मी भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सहभागी बने।
#वाराणसी: विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर मैराथन दौड़ ‘रन फॉर क्लीन गंगा’ का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। pic.twitter.com/DAd4IqEjFi
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 22, 2025
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन सही जानकारी, समय पर इलाज और समाज में जागरूकता फैलाकर इसे पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है। भारत सरकार और रेलवे प्रशासन ‘टीबी मुक्त भारत’ के लक्ष्य को साकार करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं। इस दिशा में आज का यह आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।”
दक्षिण पूर्व रेलवे सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड की ओर से श्री नंदू जाना द्वारा टीबी और सीपीआर का मॉक ड्रिल प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, मंडल कमांडर श्री पी. मंडल, एंबुलेंस अधिकारी श्री बलाई राय चौधरी, वरिष्ठ प्राथमिकी उपचारक श्री चेतन कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विवेक शील, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री संजय कुमार मिश्रा, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अंकुर चंद्रा, मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एम.के. सिंह, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बरेका सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड के मंडल कमांडर श्री पीयूष मिंज, एंबुलेंस अधिकारी अधिकारी एवं सदस्य, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री श्रीकांत यादव एवं सदस्यगण श्री संजय कुमार, श्री अमित कुमार, श्री अमित कुमार यादव, श्री मनीष कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में कर्मचारीगण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन मरीना मैरियन द्वारा किया गया, जबकि जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।