बरेका को रजत, रेल कोच फैक्ट्री बनी चैम्पियन – 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन

बरेका को रजत, रेल कोच फैक्ट्री बनी चैम्पियन – 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन
यह भी पढ़े केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने भ्रामक विज्ञापन देने के लिए 24 कोचिंग संस्थानों पर 77 लाख 60 हजार रुपए जुर्माना लगाया
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के युवराज सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 135 अंकों के साथ “सर्वश्रेष्ठ गोल्फर” का खिताब जीता।
बनारस रेल इंजन कारखाना में 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का शानदार समापन 26 मार्च को हुआ। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) ने टीम चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि बरेका उपविजेता (रनर-अप) रहा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 21 ज़ोन और उत्पादन इकाइयों के 66 बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया।
आईसीसी ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के क्वालीफायर का कार्यक्रम जारी किया। मैच 9 अप्रैल से पाकिस्तान के लाहौर में दो स्थानों पर होंगे।
इसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी,पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड हैं।#WCWorldCup2025 #WomensCricket pic.twitter.com/xBCPx55757
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 26, 2025
मुख्य अतिथि एवं बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने विजेता टीमों को शील्ड एवं खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो परिस्थितियों से हार न माने। कड़ी मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।” उन्होंने बरेका टीम को रजत पदक जीतने पर बधाई दी और आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के युवराज सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 135 अंकों के साथ “सर्वश्रेष्ठ गोल्फर” का खिताब जीता।
टीम चैम्पीयनशिप ईवेंट में रेल कोच फैक्ट्री ,कपूरथला 428 अंकों के साथ विजेता, 432 अंकों के साथ बरेका द्वितीय एवं 450 अंकों के साथ पूर्व मध्य रेल ,हाजीपुर तृतीय स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता में बेस्ट गोल्फर ईवेंट के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ गोल्फर रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के खिलाड़ी 135 अंकों के साथ श्री युवराज सिंह, द्वितीय स्थान पर 136 अंकों के साथ उत्तर मध्य रेलवे के गोल्फर श्री अमित कुमार एवं 138 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मद नवाब रहे।
कार्यक्रम में बरेका खेल संघ के अध्यक्ष प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, बरेका खेल संघ के अवैतनिक महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन श्री सुनील कुमार, गोल्फ कोर्स कप्तान एवं उप मुख्य विद्युत इंजीनियर, मुख्यालय श्री शिशिर त्यागी के साथ ही बरेका के प्रमुख विभागाध्यक्षगण, विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य विपणन प्रबंधक श्री मुकेश कारीढाल एवं धन्यवाद ज्ञापन अर्जुन एवार्डी व बरेका के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद ने किया।