वाराणसी: क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर कार्यक्रम का हुआ आयोजित

वाराणसी: क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर कार्यक्रम का हुआ आयोजित
यह भी पढ़े बरेका को रजत, रेल कोच फैक्ट्री बनी चैम्पियन – 68वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ भव्य समापन
वाराणसी: आज दिनांक 27 मार्च 2025 को ‘विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day)’ के अवसर पर क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल में हिंदी सिने जगत के सुप्रसिद्ध व चचिर्त निर्देशक श्री अभिषेक शर्मा, फिल्म निर्मात्री व निर्देशिका सुश्री श्रद्धा शर्मा एवं प्रमुख समाजसेवी व पर्यावरणविद् डॉ राजेश श्रीवास्तक उपस्थित थे।
साइंस_स्पार्क | इटली के वैज्ञानिकों ने रचा इतिहास!
पहली बार प्रकाश को ठोस अवस्था में बदला।
क्वांटम फिजिक्स में मील का पत्थर, अब लाइट को छूना संभव। #QuantumPhysics #LightToSolid #ScienceBreakthrough #FutureTech pic.twitter.com/hky8kvx66c
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 26, 2025
अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना देवा ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिह्न देकर किया। श्री अभिषेक शर्मा भारतीय फिल्म निर्देशक एवं लेखक हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए बखूबी जाने जाते हैं । साथ ही वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (N.S.D.) नई दिल्ली के प्रसिद्ध पूर्व छात्र भी है। इनकी प्रमुख निर्देशित फिल्में हैं ‘रामसेतु’, ‘परमाणुः स्टोरी ऑफ पोखरन’ तेरे बिन लादेन’, इत्यादि जो काफी चर्चित रही हैं और दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई है ।
इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक समूह को सम्बोधित करते हुए श्री अभिषेक शर्मा ने फिल्मों से जुड़ी रोचक एवं ज्ञानवर्धक बातों को बातचीत के माध्यम से साझा किया। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के साथ ही साथ भारत के अन्य ड्रामा स्कूलों के विषय में जानकारी दी। फिल्म निर्देशन एवं निर्माण के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों के विषय में जानकारी देने के साथ ही निर्देशन के गुर भी सिखाए।
उन्होंने शिक्षकों के द्वारा फिल्म निर्देशन एवं निर्माण से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिये। विद्यालय की सुंदर व आकर्षक बनावट से मंत्रमुग्ध होकर श्री अभिषेक शर्मा ने भविष्य में विद्यालय परिसर में एक फिल्म निर्देशित करने का प्रस्ताव विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना देवा को दिया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना देवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस शानदार कार्यक्रम का समन्वय ‘वेस इंडिया’ द्वारा किया गया।