बरेका में जांची गई आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था, संरक्षा विभाग के तत्वावधान में लाइव फायर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

बरेका में जांची गई आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था, संरक्षा विभाग के तत्वावधान में लाइव फायर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जानिए कब से कब तक भर पाएंगे आवेदन
#MoD has signed a ₹152 crore order with Hyderabad-based #ZenTechnologies for the supply of Air Defence Combat Simulators. pic.twitter.com/DUhdNfAngr
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 28, 2025
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में संरक्षा विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 28.03.2025 को वर्कशाप में इंजन टेस्ट शाप के सामने और न्यू इंजन असेंबली शाप के पूर्वी साइड में लाइव फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें एक लाइव फायर किया गया। इंजन टेस्ट शाप और न्यू इंजन असेंबली शाप के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने तुरंत आरपीएफ कंट्रोल को सूचित किया और कर्मशाला के अन्य कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर तथा फायर हाइड्रेंट की मदद से आग को बुझाना शुरू कर दिया। मौके पर बरेका, दमकल एवं एम्बुलेंस भी पहुंच गई और शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया।
मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल व उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री के. के. पटेल के कुशल दिशा-निर्देशन में सफल मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संरक्षा विभाग, इंजन टेस्ट शाप व अन्य शापों के पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों ने मॉकड्रिल के माध्यम से आपातकाल के प्रति समग्र त्वरित प्रतिक्रिया द्वारा आग लगने पर होने वाले नुक़सानो से बचाने के लिये प्रदर्शन किया।
इस दौरान उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-इंजन व ब्लाक श्री मनोज कुमार एवं विभिन्न शापों के कर्मचारियों,आरपीएफ, सिविल डिफेंस, सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।