वाराणसी: वसंत कन्या महाविद्यालय में इंटरएक्टिव सेशन, बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक शर्मा व ऑस्कर नामांकित श्रद्धा सिंह ने दिए विद्यार्थियों के जवाब

वाराणसी: वसंत कन्या महाविद्यालय में इंटरएक्टिव सेशन, बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक शर्मा व ऑस्कर नामांकित श्रद्धा सिंह ने दिए विद्यार्थियों के जवाब
यह भी पढ़े बरेका में जांची गई आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था, संरक्षा विभाग के तत्वावधान में लाइव फायर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन
वसंत कन्या महाविद्यालय में आज दिनांक 28.03.2025 को सुप्रसिद्ध निर्देशक श्री अभिषेक शर्मा और ऑस्कर नामांकित श्रद्धा सिंह के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया गया। स्टूडेंट्स एडवाइजरी समिति के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ राजेश श्रीवास्तव ( वेस इंडिया ) एवम् डॉ अंशु शुक्ला , एसोसिएट प्रोफेसर के द्वारा बनायी गई। जिसका उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओ को उनके अकादमिक क्रियाविधियों से अलग फ़िल्म निर्माण एवम थिएटर जैसी रचनात्मक विधा से रूबरू करना था।
प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने अथितियों का स्वागत करते हुए उनके द्वारा लिखित एवम् निर्देशित प्रसिद्ध फ़िल्मों तेरे बिन लादेन’ (2010), इसके सीक्वल ‘तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव’ (2016), ‘द शौकीन्स’ (2014) जैसी कॉमेडी फिल्में और जॉन अब्राहम अभिनीत उनकी फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ (2018), अक्षय कुमार अभिनीत ‘रामसेतु’ (2022)और सोनम कपूर अभिनीत ‘द जोया फैक्टर’ (2019 ) का जिक्र करते हुए उनके अद्भुत कार्य के लिए बधाई दी ।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पहले पासपोर्ट बनवाना कितना बड़ा काम था, कितना मुश्किल था, अब वो हालात पूरी तरह बदल गए हैं। पहले देश में सिर्फ 77 पासपोर्ट सेवा केंद्र थे आज इनकी संख्या 550 से ज्यादा हो गई है।”
सोर्स TV9 pic.twitter.com/DPAHhZrb2c— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) March 28, 2025
अभिषेक शर्मा एक भारतीय फिल्म निर्देशक और लेखक हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली (NSD) के एक प्रसिद्ध पूर्व छात्र भी हैं।
श्रद्धा सिंह एक फिल्म निर्माता हैं और पिछले एक दशक से हिंदी फिल्म उद्योग का हिस्सा रही हैं। उन्होंने ‘हाथी मेरे साथी 2’, ‘द जोया फैक्टर’, जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव अभिनीत ‘रूही’, सनी कौशल और डायना पेंटी अभिनीत ‘शिद्दत’, अभिषेक बच्चन और यामी गौतम अभिनीत ‘दसवीं’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएँ निभाई हैं। वह मैडॉक फिल्म्स, मुक्ता आर्ट्स, एडलैब्स फिल्म्स आदि के लिए प्रोडक्शन का काम संभाल रही हैं। वह शहर में अपनी लघु फिल्म ‘कथाकार’ के लिए जानी जाती हैं, जिसे 2016 में स्टूडेंट्स एकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर) के लिए नामांकित किया गया था।
एक बहुत ही रोचक सत्र में अभिषेक शर्मा ने छात्राओ एवम् अध्यापकों की जिज्ञासाओ को धैर्य से सुना और हर एक प्रश्न का जवाब बेबाकी से दिया । डायरेक्टर बनने का क्या विज़न होता है ? फ़िल्मों की रूपरेखा बनाते समय रिसर्च की क्या भूमिका होती है ? रिसर्च कैसे होती है? सेंसरशिप क्या होती है ? निर्देशक के रूप में आप इसको कैसे हैंडल करते है ? किसी मूवी को बनाने के लिए प्लॉट या करैक्टर क्या जायदा महत्वपूर्ण होता है ? कहानी का चयन कैसे करते है ? कहानी लिखने की प्रेरणा कैसे मिलती है ? OTT प्लेटफॉर्म पे क्या सेंसर बोर्ड की कमान नहीं होती ? जैसे कई प्रश्नों से सभी ने फ़िल्म जगत की सच्चाई को करीब से जानने का प्रयास किया और दोनों ही कलाकारों ने बड़ी गंभीरता से सबको इसके बारे में अवगत कराया ।महाविद्यालय के शैक्षणिक एवम् गैरशैक्षणिक कर्मचारियों के साथ छात्राओ ने अति उत्स से प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में मंचदूतम थिएटर ट्रस्ट के सदस्यों ने भी शिरकत की ।