काशी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अफसरों ने 20-बीघा फसल कटवाई, जानिए क्या था कारण

काशी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अफसरों ने 20-बीघा फसल कटवाई, जानिए क्या था कारण
यह भी पढ़े उत्तर प्रदेश: जानिये एक साल में कितने करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले,आबकारी विभाग ने वर्ष 2024-25 में कितने रुपये राजस्व किया अर्जित
काशी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले अफसरों ने 20-बीघा फसल कटवाई, जानिए क्या था कारण
काशी में सरकारी कर्मचारियों ने दाना-भूसा घर पहुंचाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है
वाराणसी में सीएम योगी आज पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे। यह सुनते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गए, क्योंकि जहां जनसभा प्रस्तावित है, वहां 20 बीघे में फसल खड़ी थी।
आनन-फानन में अधिकारियों ने पंचायत और तहसील के करीब 30 कर्मचारियों को फसल काटने में लगा दिया। 48 घंटे में फसल काटकर दाना-भूसा किसानों के घर पहुंचा दिया। इसके बदले एक भी रुपया नहीं लिया गया। अब खेत समतल भी हो चुका है और हैलीपैड भी बनकर तैयार है।
#वाराणसी: सीएम योगी ने पीएम मोदी के प्रस्तावित जनसभा स्थल का किया निरीक्षण https://t.co/5wQk9YRx9C@PMOIndia @myogiadityanath @myogioffice
— GoyalExpress
(@ExpressGoyal) April 3, 2025
16 डीजे में जनसभा एवं 4 बीघा में होगा हेलीपैड
काशी में 11-12 अप्रैल को पीएम मोदी की रैली होने वाली है। इसके लिए मेहंदीगंज गांव को चुना गया है। जनसभा स्थल किसान उर्धवेंदु पांडेय का 16 बीघा और सुरेंद्र यादव का 4 बीघा खेत में हेलीपैड बनेगा। मंगलवार को प्रशासनिक अफसर गांव पहुंचे और दोनों किसानों से बात की।
उन्हें बताया गया कि उनके खेतों में पीएम मोदी की जनसभा होनी है। इसके लिए खेत खाली करने होंगे। किसानों के हामी भरने के बाद प्रशासन ने पंचायत और तहसील कर्मियों को खेत में खड़ी गेहूं की फसल काटने का आदेश दिया। करीब 30 कर्मियों ने 48 घंटे में खेत पर खड़ी फसल को काटकर उसके बंडल बना दिए। गुरुवार सुबह तक थ्रेसरिंग कराकर गेहूं और भूसे को किसानों के घर तक पहुंचा दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2250 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
मेहंदीगंज गांव रिंग रोड के किनारे मिर्जापुर-भदोही सीमा क्षेत्र से सटा हुआ है। यहां से पीएम मोदी आसपास के जिलों को साधेंगे। पीएम 2250 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक टनल का भी शिलान्यास करेंगे।
टनल का निर्माण इसी महीने से शुरू होगा। टनल की लंबाई 450 मीटर होगी, जबकि टनल के बीच से गुजरने वाले हाईवे की लंबाई साढ़े चार किलोमीटर होगी। टनल निर्माण में 440 करोड़ रुपए और रनवे विस्तार में 550 करोड़ खर्च होंगे।संपूर्णानंद स्टेडियम सिगरा के कायाकल्प का काम भी अंतिम दौर में है। मोदी यहां कार्यों का निरीक्षण कर सकते हैं। 320 करोड़ रुपए की लागत से यह स्टेडियम बन रहा है।