Sunday, April 13, 2025

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे वाराणसी जहां मेंहदीगंज में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित

- Advertisement -

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे वाराणसी जहां मेंहदीगंज में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे वाराणसी जहां मेंहदीगंज में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे वाराणसी जहां मेंहदीगंज में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित file picture

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे पहुंचेंगे वाराणसी जहां मेंहदीगंज में 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं जनसभा को करेंगे संबोधित

यह भी पढ़े अयोध्या: रामनवमी पर अयोध्या में होगा ऐतिहासिक उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

वाराणसी। प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास, जनसभा को संबोधित करना, और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से जुड़ना शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को काशीवासियों को 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 1629 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2255 करोड़ का शिलान्यास शामिल रहेगा। 400 केवी के दो सब स्टेशन और जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। 652 करोड़ से एयरपोर्ट के पास अंडर टनल निर्माण और 584 करोड़ से विद्युत तंत्र के आधुनिकीकरण का काम कराया जाएगा। 191 करोड़ से 220 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे। करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम में वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

100 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण

किला कटरिया मार्ग 2.5 किमी का सुदृढ़ीकरण 578.96 लाख से, वाराणसी-भदोही मार्ग तीन किमी 2198.46 लाख से चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उमरहा से सुरतापुर नई बाजार महावीर होते हुए वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग मार्ग को पार करते हुए भोजूबीर सिंधौरा मार्ग पर अटेसुवा तक सड़क का चौड़ीकरण 13.20 किमी 4385 लाख से होगा। इसके अलावा बाबतपुर-जमालपुर से 12.68 किमी 3273.1 लाख से होगा।

जल जीवन मिशन के तहत 130 गांवों तक ग्रामीण पेयजल योजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसके साथ ही पुलिस लाइन में ट्रांजिंट हॉस्टल 24.96 करोड़, पीएसी रामनगर में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण 10 करोड़ से, शहर के छह वार्डों का सुंदरीकरण 27.33 करोड़ से, सामने घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़, शास्त्री घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़ और मांडवी तालाब का विकास कार्य 4.18 करोड़ से होगा।

 

10.60 करोड़ से बना राजकीय पॉलिटेक्निक

कुरु पिंडरा में 10.60 करोड़ से राजकीय पॉलिटेक्निक, 7.6 करोड़ से सरदार पटेल राजकीय महाविद्यालय, 12 करोड़ से 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण और 7.12 करोड़ से 356 पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। शहर में स्कल्पचर का काम 9.34 करोड़ से कराया जाएगा। 493 करोड़ से 400 केवी स्टेशन ट्रांसमिशन लाइनें साहूपुरी चंदौली, 400 केवी स्टेशन मछलीशहर और 400 केवी स्टेशन भदौरा गाजीपुर का लोकार्पण भी होगा।एनएचएआई 652.41 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट के पास अंडर टनल का निर्माण कराएगा। 584.41 करोड़ विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण पर खर्च होगा। शहर में 154.71 करोड़ से यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा। 220 केवी स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 191.14 करोड़ से और 132 केवी स्टेशन का निर्माण 59.50 करोड़ से किया जाएगा।
161 करोड़ से रिंग रोड का होगा निर्माण

 

रिंग रोड का निर्माण 161.36 करोड़ से, भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण 118.84 करोड़ से, मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण 56.73 करोड़ से, काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़करण 23.66 करोड़ से, गुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां तक सड़क निर्माण 18.08 करोड़ से, हाथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग 6.62 करोड़ से निर्माण होगा। पुलिस लाइन में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य 76.42 करोड़ से, थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन 10.60 करोड़ से, मिर्जामुराद थाने का 7.99 करोड़ से, लालपुर पांडेयपुर थाने में 7.31 करोड़ से प्रशासनिक भवन बनेगा। बड़ागांव में प्रशासनिक भवन 7.14 करोड़ से बनाया जाएगा। 25 करोड़ से शहर के पार्कों का सुंदरीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर योजना 12 करोड़ से, 6.15 करोड़ से मिनी स्टेडियम का निर्माण, 1 मेगावाट सौर ऊर्जा संचालन 9.26 करोड़ से, 77 प्राथमिक विद्यालयों का 12.60 करोड़ से नवीनीकरण, यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान 8.37 करोड़ से, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण 30.50 करोड़ से, कस्तूरबा गांधी विद्यालय चोलापुर का निर्माण 4.17 करोड़ से होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी है। शनिवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 11 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आ जाएंगे। वह मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा में वाराणसी जिले के 50 हजार से अधिक लोग, जिनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 6 से 10 अप्रैल तक जिले और महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। 8 और 9 अप्रैल को जिले के 20 और महानगर के 13 मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com