T 20 वर्डकप की आज हो रही शरुआत, भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जाने कब खेलेगी भारतीय टीम अपना पहला मैच
T 20 वर्डकप की आज हो रही शरुआत, भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जाने कब खेलेगी भारतीय टीम अपना पहला मैच, आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इस टी20 वर्ल्डकप का शुभारंभ कनाडा और अमेरिका के मैच से होगी, जो कल सुबह भारतीय समयानुसार प्रातः 6:00 बजे शुरू होगा, लेकिन आखिर भारतीय टीम टी 20 वर्ल्डकप का पहला मैच कब खेलेगी, क्या आप इस बारे में जानते है ? आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का पहला मैच कब किससे और कितने बजे से होगा।
यह भी पढ़े आज का राशिफल
भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत और आयरलैंड की भिड़ंत में अब तक भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। यह दोनों टीमें 7 बार आमने सामने आई है और सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच अमेरिका में खेलेगी। टीम इंडिया लीग स्टेज में चारों मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 से खेलेगी।
वर्ल्ड कप के अन्य मैच सुबह 6:00 बजे से, रात 9:00 बजे से, सुबह 5:00 बजे से, देर रात 12:30 बजे से, रात 10:00 बजे से और रात 10:30 बजे से खेले जाएंगे। फैंस भारत में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग इंडिया में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत पड़ेगी।
T 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के खिलाडी
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।