बलिया स्वाट टीम/सर्विलांस बलिया व थाना उभांव की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्त गिरफ्तार एक कार्बाइन 9 MM, तीन अवैध तमंचा व 07 अदद अवैध जिन्दा कारतूस बरामद
बलिया स्वाट टीम/सर्विलांस बलिया व थाना उभांव की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्त गिरफ्तार एक कार्बाइन 9 MM, तीन अवैध तमंचा व 07 अदद अवैध जिन्दा कारतूस बरामद
यह भी पढ़े बरेका चिकित्सालय में लीवर क्लिनिक व फाइब्रो स्कैन जांच शिविर सम्पन्न
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में जनपद में अपराध पर संपूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी रसड़ा के कुशल पर्यवेक्षण में बलिया पुलिस को मिली महत्वपुर्ण सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.06.2024 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय के आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस श्री विश्वनाथ यादव मय टीम, स्वाट प्रभारी श्री अजय यादव मय टीम व प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह सयुक्त टीम द्वारा सदिग्ध अपराधियों की पकड़ हेतु तुर्तीपार मेन रोड के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुर्तीपार मेन रोड के पास से दिनांक 06.06.2024 को 23.40 बजे 02 नफर अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की नियमानुसार तलाशी करने पर उनके कब्जे से 01 अदद प्रतिबन्धित कार्बाइन 9 MM मय 04 जिन्दा कारतूस व 03 अवैध तमंचा 315 बोर मय 03 अदद अवैध जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना उभांव में नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 170/2024 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना उभांव जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. गुलशन कुमार पुत्र शम्भू सिंह निवासी पचबेनियां थाना असांव सिवान बिहार
2. टुन्नु सिंह उर्फ आलोक रंजन पुत्र स्व0 लालबाबू सिंह निवासी पतार थाना रघुनाथपुर जनपद सिवांन बिहार
बरामदगी-
1. 01 अदद प्रतिबिन्धित कार्बाइन 9 MM
2. 033 अवैध तमंचा .315 बोर
3. 04 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 9 MM
4. 03 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस श्री विश्ननाथ यादव
2. प्रभारी निरीक्षक उभांव श्री विपिन सिंह
3. उप निरीक्षक स्वाट प्रभारी श्री अजय यादव
4. उ0नि0 पंकज सिंह थाना उभांव जनपद बलिया
5. उ0नि0 देवेन्द्र कुमार थाना उभांव जनपद बलिया
6. हे0का0 जसवीर सिंह स्वाट
7. हे0का0 रोकेश यादव स्वाट
8. हे0का0 रोहित यादव सर्विलांस
9. हे0का0 लवकेश पाठक स्वाट
10. का0 विकाश सिंह सर्विलांस
11. का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस
12. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस
13. का0 शशिभुषण स्वाट
14. का0 महेश कुमार स्वाट
15. का0 मंजीत यादव स्वाट
16. का0 श्याम कुमार स्वाट