Friday, November 22, 2024

नीट परीक्षा से नहीं हुआ समझौता, कोई पेपर लीक नहीं हुआ, एनटीए

- Advertisement -

 

नीट परीक्षा से नहीं हुआ समझौता, कोई पेपर लीक नहीं हुआ, एनटीए

नीट परीक्षा से नहीं हुआ समझौता, कोई पेपर लीक नहीं हुआ, एनटीए, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-यूजी) 2024 की पूरी प्रक्रिया बहुत पारदर्शी रही है और पूरे देश में परीक्षा की अखंडता से कोई समझौता नहीं किया गया है। परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी और परिणाम 4 जून को घोषित किया गया था।

यह भी पढ़े बस्ती: सीओ सिटी विनय चौहान की महिला मित्र के साथ सरकारी आवास पर उनकी पत्नी व बेटी ने की मारपीट, महिला चिकित्सक ने दर्ज कराई एफआईआर, जाने पूरा मामला

उच्च अंक और टॉपर्स की संख्या के संबंध में उम्मीदवारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर शनिवार को नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए, एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ था। उन्होंने कहा, नीट परीक्षा से संबंधित मुद्दा 4,750 केंद्रों में से छह केंद्रों और केवल 1,600 उम्मीदवारों से संबंधित है, जिनका प्रश्नपत्रों के गलत वितरण के कारण समय बर्बाद हुआ है। उन्होंने कहा, समय की हानि के कारण इन उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंकों पर फिर से विचार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया है। एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष की अध्यक्षता वाला पैनल एक सप्ताह के भीतर अपनी सिफारिशें सौंप देगा और उसके बाद एनटीए आगे का फैसला करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित अभ्यर्थियों के नतीजों का असर प्रवेश प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा।

1563 बच्चों के हमने जब मार्क्स रिवाइज किए, तो इनमें कई बच्चों के मार्क्स रिवाइज होने के बाद भी निगेटिव में थे तो निगेटिव में ही रहे और कुछ बच्चों के टॉपर साइ‌ड में आ गए। जिसके बाद 1563 बच्चों में 790 बच्चे क्‍वॉलिफाइ किए इसका मतलब इनमें 50.54 % जिनको Compensate किया गया, उससे Overall Qualifying Criteria में फर्क नहीं पड़ा जो इनका एवरेज भी Before Compensation 164 नंबर का था और After Compensation 192 नंबर का था और जो 23 लाख लोग हैं उनका जो Average Marks है वो 217 है मतलब इनका कपेंसेशन के बाद भी Average Marks कम ही रहा -सुबोध कुमार सिंह, महानिदेशक, #NTA

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com