वाराणसी के कश्मीर में घायल हुए दर्शनार्थी पति-पत्नी से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुलाक़ात कर जाना हाल चाल
वाराणसी के कश्मीर में घायल हुए दर्शनार्थी पति-पत्नी से जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुलाक़ात कर जाना हाल चाल, वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम आज कालभैरव के निवासी पति-पत्नी अतुल मिश्रा एवं नेहा मिश्रा का कुशल क्षेम जानने उनके आवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़े आज का राशिफल
जम्मू-कश्मीर में दर्शनार्थियों की बस पर आतंकवादियो द्वारा हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की गयी जिसमें काल भैरव, वाराणसी के पति पत्नी बाल-बाल बच गये। पति अतुल मिश्रा को सर और बांये कंधे पर गहरी चोटें आयी हैं और पत्नी सकुशल हैं।
जिलाधिकारी ने घायल अतुल मिश्रा से हाल-चाल पूछा और उनके पिता को आश्वस्त किया कि शासन/प्रशासन की ओर से हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि बीएचयू ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर से बात करके बेहतर से बेहतर नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सर की चोट का इलाज,सीटी स्कैन कराना हो या कंधे की चोट का इलाज हो विशेषज्ञ डाक्टरों की देख-रेख में इलाज कराया जायेगा।
इससे पूर्व एडीएम सिटी द्वारा घायलों के घर वालों से सम्पर्क कर उनको जिला प्रशासन की ओर से इलाज के लिए आश्वस्त किया गया