उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई,कार्य में लापरवाही, शिथिलता व अनियमितता के चलते चकबन्दी अधिकारी व लेखपाल को किया निलंबित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई,कार्य में लापरवाही, शिथिलता व अनियमितता के चलते चकबन्दी अधिकारी व लेखपाल को किया निलंबित, चकबंदी आयुक्त श्री जी. एस. नवीन कुमार ने बताया कि ग्राम पाई, तहसील खागा, जनपद फतेहपुर के निवासी रवीकरन सिंह के प्रकरण में चकबन्दी आयुक्त, उ०प्र० द्वारा अपर संचालक चकबन्दी (प्रा०) को जनपद फतेहपुर मे भेजकर जांच करायी गयी।
यह भी पढ़े आज का राशिफल
उन्होंने बताया कि जांच आख्या के आधार पर दोषी पाये गये तत्कालीन बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, फतेहपुर सम्प्रति जौनपुर श्री बी०एन० उपाध्याय को निलम्बित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया। इस प्रकरण में संलिप्त और दोषी पाए गये चकबन्दी लेखपाल श्री संदीप कुमार को निलम्बित कर विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी। इसी क्रम में मण्डलायुक्त, प्रयागराज की आख्या दिनांक 20.06.2024 के आधार पर श्री अनिल कुमार, सहायक चकबन्दी अधिकारी, फतेहपुर तथा श्री रवीन्द्रनाथ पाण्डेय, चकबन्दी अधिकारी, फतेहपुर को भी निलम्बित कर उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गयी है।
कार्य में लापरवाही, शिथिलता व अनियमितता के विरुद्ध प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, बन्दोबस्त अधिकारी, जौनपुर व चकबंदी लेखपाल, फ़तेहपुर को किया गया निलंबित। चकबंदी अधिकारी व सहायक चकबंदी अधिकारी, फ़तेहपुर भी किए गए निलंबित। प्रतापगढ़ के दो चकबंदी अधिकारी, दो सहायक चकबंदी अधिकारी, एक चकबंदीकर्ता व एक चकबंदी लेखपाल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई संस्थित।
श्री नवीन कुमार ने बताया कि ग्राम दिवैनी, जनपद प्रतापगढ़ में चकबन्दी प्रक्रिया को मा० उच्च न्यायालय में किये गये कमिटमेन्ट / कार्ययोजना के अनुसार कोई कार्य न करने के कारण उत्तरदायी श्री राजेश त्रिपाठी, चकबन्दी अधिकारी, श्री लाल बहादुर, चकबन्दी अधिकारी, श्री राधेश्याम गुप्ता, सहायक चकबन्दी अधिकारी, श्री नन्दलाल पटेल, सहायक चकबन्दी अधिकारी, श्री शम्भू प्रसाद, चकबन्दीकर्ता, श्री यादवेन्द्र कुमार पटेल, चकबन्दी लेखपाल के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गयी।