वाराणसी की पहलवान आंचल यादव का उत्तर प्रदेश अंडर 17 टीम में हुआ चयन
वाराणसी की पहलवान आंचल यादव का उत्तर प्रदेश अंडर 17 टीम में हुआ चयन, 30 जून 2024 को नंदिनी नगर गोंडा में उत्तर प्रदेश अंडर 17 कुश्ती टीम महिला खिलाड़ियों को चयनित करने के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया था।
यह भी पढ़े सीसीआरएएस-सीएसएमसीएआरआई और सीआईएमएंडएच- चेन्नई के बीच समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर
जिसमें वाराणसी की उभरती हुई बालिका पहलवान आंचल यादव का चयन हुआ है। 7 जुलाई 2024 से 10 जुलाई 2024 तक उधम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित अंदर 17 सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वाराणसी की पहलवान आंचल यादव 46 किलोग्राम वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जिसपर आंचल यादव को वाराणसी के कुश्ती संघ और जान्ने वालो ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवम बाबा विश्वनाथ से उसके उज्वल भविष्य की कामना की।
वाराणसी में आंचल यादव चमांव गांव की रहने वाली है। जो एक गरीब किसान परिवार से है। इनके पिता ने बहुत ही संघर्ष करके अपनी बेटी आंचल यादव को इस मुकाम तक पहुंचा है आंचल को चमांव अखाड़े पर कुश्ती की शुरुआत कराई उसके बाद वहां से निकलकर लालपुर स्टेडियम में भेजना शुरू किया उसके बाद वर्तमान में शिक्षा सदन निवेदिता साई सेंटर महमूरगंज वाराणसी में अभ्यास कर रही हैं।