श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 04.07.2024 को लंका पुलिस द्वारा मुरारी चौक बस स्टैण्ड के पास से 01 नफर अभियुक्त प्रदीप शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी जोखू लारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 24.09.2022 को आवेदक श्री जयशंकर यादव की शिकायत के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0229/2022 अन्तर्गत धारा 363 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तलाश के क्रम में सितम्बर 12, 2023 को पीड़िता की सकुशल बरामदगी की गयी। पीड़िता के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 376 भा0द0वि0 व 3/ 4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी, किन्तु अभियोग में प्रकाश में आया अभियुक्त प्रदीप शर्मा उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा एन0बी0डब्लू0 जारी किया गया तथा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनसहयोग प्राप्त किये जाने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस उपायुक्त, काशी जोन महोदय द्वारा 25000/- रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था।
पूछताछ विवरण-
पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ पर बता रहा है कि साहब मै दो तीन दिन पूर्व ही अपने निजी कार्य से बनारस आया था मुझे जानकारी हुई थी कि मेरे खिलाफ मुकदमा लिखा गया है उसी में पुलिस मेरी तलाश कर रही है व मुझ पर 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित हुआ है। इसलिए आज तड़के ही अपने घर वापस जाने के लिए निकला था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता-
1. प्रदीप शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा निवासी जोखू लारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक गिरफ्तारी 04.07.2024 को मुरारी चौक बस स्टैण्ड के पास से, थाना क्षेत्र लंका, कमि0 वाराणसी ।