वाराणसी: वन महोत्सव के अवसर पर आईआईटी (बीएचयू) में लगाए गए 15 वृक्षों के पौधे
वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) में शुक्रवार को संस्थान, वन विभाग, वेस इंडिया और वरुणा सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में संगोष्ठी एवं पौधरोपण का सफल आयोजन किया गया। इसमें संस्थान के एबीएलटी परिसर में विभिन्न प्रजातियों पाकड़, पीपल, महुआ, गुलमोहर, नीम, बरगद इत्यादि के कुल 15 पौधों का रोपण किया गया।
यह भी पढ़े बरेका में ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर का हुआ समापन
इसमें एक विशेष पौधारोपण हुआ जिसका नाम हरिशंकरी था । यह आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनाए जा रहे वन महोत्सव (1 जुलाई से 7 जुलाई) के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर रजनेश त्यागी और वाराणसी वृत्त के वन संरक्षक डॉ रवि सिंह (आईएफएस) रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर रजनेश त्यागी ने कहा कि प्रकृति से तालमेल के लिए हमें अपनी आदतों में भी परिवर्तन करना जरूरी है। वहीं, डॉक्टर रवि सिंह ने कहा की वृक्षारोपण में जन-जन का सहयोग आवश्यक है क्योंकि प्रकृति एवं पर्यावरण के बगैर किसी का भी जीवन संभव नहीं। विशिष्ट अतिथि वाराणसी की प्रभागीय वनाधिकारी सुश्री स्वाति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है अतः उन्हें आगे आना चाहिए । इस अवसर पर संस्थान की तरफ से कुलसचिव श्री राजन श्रीवास्तव, संयुक्त कुलसचिव डॉ सर्वेश तिवारी, सुश्री स्वाति बिस्वास, उप कुलसचिव देवेंद्र प्रताप, मेजर (सेवानिवृत्त) निशा बलोरिया, सहायक कुलसचिव रवि कुमार, सुधांशु शुक्ला, प्रज्ञा जुनेजा, राखी मुखर्जी, अनीता कोडप समेत वाराणसी के उप प्रभागीय वनाधिकारी श्री राकेश कुमार (पीएफएस), फॉरेस्ट रेंजर दिवाकर दुबे, सीए जमुना शुक्ला, वेस इंडिया के निदेशक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी, वैष्णवी, चांदनी शशांक, उज्जवल समेत अन्य कई लोग शामिल थे।