आजाद अधिकार सेना सेनानियों ने हाथरस कांड के संबंध में डीएम, वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत राज्यपाल के नाम प्रत्यावेदन दिया
आजाद अधिकार सेना सेनानियों ने जोनल अध्यक्ष-इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव के नेतृत्व में हाथरस कांड के संबंध में डीएम, वाराणसी कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत राज्यपाल के नाम प्रत्यावेदन दिया.
यह भी पढ़े पाकिस्तान में आतंकी गजिंदर सिंह की हुई मौत, भारतीय फ्लाइट का किया था अपहरण
प्रत्यावेदन में कहा गया है कि इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में केवल आयोजक और सेवादारों का नाम है और भोले बाबा का नाम तक नहीं लिखा गया है. इसी प्रकार अब तक न तो मृतकों की सही संख्या उजागर की गई है और न ही मृतकों तथा घायलों को सही मुआवजा प्रदान किया गया है. आयोजन से संबंधित कथित अनुमति पत्र तक को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
प्रत्यावेदन में सरकारी रूप से मृतकों की सही संख्या के चिन्हीकरण तथा प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 50 लाख तथा प्रत्येक घायल को 20-20 लाख के मुआवजा की मांग की गई है. साथ ही भोले बाबा तथा दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर और पूरी घटना की सीबीआई जांच तथा हाथरस के डीएम और एसएसपी के निलंबन की मांग की गई है.
विरोध प्रदर्शन के दौरान एड. सत्य प्रकाश सोनकर, सी.डी.दुबे, डाक्टर मनोज सागर, मनोज विश्वकर्मा आदि शामिल थे.