काशी के समाजसेवी सौरभ मौर्या को मिलेगी “डॉक्टरेट” की मानद उपाधि
काशी के समाजसेवी सौरभ मौर्या को मिलेगी “डॉक्टरेट” की मानद उपाधि।
यह भी पढ़े अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल
स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में वाराणसी सहित संपूर्ण भारत में एक अलग और बड़ा नाम बनाने में साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्य की बड़ी भूमिका रही है। सौरभ मौर्य द्वारा 2012 से संस्था साधना फाउंडेशन का निर्माण कर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में लगातार अतुल्यनीय कार्य किया जा रहा है और अब तक सौरभ मौर्य द्वारा 204 बार स्वैच्छिक रक्तदान किया गया जिसमें 50 बार व्होल ब्लड डोनेशन और 154 बार प्लेटलेट डोनेशन शामिल है। इसके साथ-साथ साधना फाउंडेशन की टीम द्वारा संपूर्ण भारत में रक्तदान के क्षेत्र में अनेकों कार्य कर लाखों जरूरतमंदों को ब्लड की मदद की गई और इनके इन्हीं सब कार्यों को देखते हुए आईकॉनिक पीस अवॉर्ड काउंसिल द्वारा सौरभ मौर्य को दिल्ली में “डॉक्टरेट” की मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। सौरभ मौर्य ने इस पर कहा कि इससे पूर्व उन्हें अब तक सैकड़ो अवार्ड दिए गए, जिसमें उनके जीवन का सबसे खास अवार्ड “इंस्पायरिंग यूथ इंडिया अवार्ड जो 19 जुलाई को नई दिल्ली में मिलेगा और डॉक्टरेट की मानद उपाधि जो 20 जुलाई को नई दिल्ली में मिलेगा शामिल है। सौरभ ने इस पूरे सम्मान को काशीवासी, अपने परिवार एवं भारत के समस्त स्वैच्छिक रक्तदाताओं को समर्पित किया है।