Tuesday, November 26, 2024

वाराणसी: कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

- Advertisement -

वाराणसी: कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

वाराणसी: कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला 'उत्कृष्ट सेवा सम्मान'
वाराणसी: कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल माननीय आनंदी बेन पटेल महोदय के द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से प्रदान किया गया ।

यह भी पढ़े बरेका में महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे द्वारा वृक्षारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” व डेंगू, चिकनगुनिया रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान का किया गया शुभारंभ 

उक्त ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ उन्हें दिनाँक 16 जुलाई को राजभवन लखनऊ में रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरप्रदेश के वार्षिक सभा के दौरान उनके वाराणसी में कार्यकाल के दौरान किये गये जनहित के कार्यों के लिए दिया गया । राज्यपाल महोदया द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ उत्कृष्ट सेवा सम्मान पत्र भी दिया गया।

ज्ञात हो कोविड के दौरान उनके निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को विशेष मदद की गयी थी। गरीब,असहाय व अन्य जरुरतमंद लोगों को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निःशुल्क द वितरण और इलाज के साथ ही निःशुल्क भोजन, पोषण पोटली व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया गया। अति कुपोषित बच्चों व टीबी मरीजों को भी पोषण पोटली निःशुल्क वितरित किया गया।

उस दौरान उनके निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सभी कोविड का इलाज कर रहे सरकारी व चैरिटेबल हॉस्पिटल को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेपोराईज़र व अन्य जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया। उनके निर्देशन में शहर की विभिन्न संस्थाओं को प्रेरित कर क्रमिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर थालेसेमिया व कैंसर पीड़ित मरीजों को भी निःशुल्क रक्त दिया गया।

मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा को प्रदान उत्कृष्ट सेवा सम्मान वाराणसी रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय, वेदमूर्ति शास्त्री, श्रीभाल शास्त्री ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया व उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के हाथों प्राप्त किया।

राजभवन लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री व प्रदेश रेडक्रॉस चेयरमैन श्री ब्रजेश पाठक, रेडक्रॉस महासचिव डॉ हिमा बिंदु नाइक सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com