वाराणसी जिलाधिकारी ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के दूसरे पड़ाव का किया निरीक्षण
वाराणसी जिलाधिकारी ने पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के दूसरे पड़ाव का किया निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
यह भी पढ़े बारेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे ने जुलाई माह में सेवानिवृत होने वाले 12 कर्मचारियों से शिष्टाचार मुलाकात की एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु “एक पेड़ मां के नाम लगाओ” महाअभियान के साथ पौधारोपण किया
रोहनिया। जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने शनिवार को भीमचंडी स्थित पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के दूसरे पड़ाव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने मंदिरों तथा सभी धर्मशालाओं व तालाब, शौचालय का साफ सफाई के साथ पेयजल ,बिजली व्यवस्था तथा धर्मशाला के सामने लगे हैंड पाइप के पानी का निकासी हेतु नाली, सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा अतिक्रमण व मलवे को हटवाने, तालाब के चारों तरफ लगे जाली की मरम्मत पर गेट को दुरुस्त करने तथा कुएं को जाल लगाकर ढकने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मां भीमचंडी देवी का दर्शन पूजन किया।