काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार सिंगल लाइन लगाकर श्रद्धालु करेंगे दर्शन
काशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार सिंगल लाइन लगाकर श्रद्धालु करेंगे दर्शन
यह भी पढ़े दिल्ली राजेंद्र नगर के राव इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, तीन छात्रों की मौत, NDRF ने शुरू किया बचाव कार्य
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसे में वाराणसी प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने बैठक के बाद दूसरे सोमवार को सिंगल लाइन लगाकर दर्शन करवाने का निर्णय लिया है।
भीड़ को नियंत्रित करने को यह फैसला मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंदिर बोर्ड रूम में हुई बैठक में लिया गया। इसके अलावा हर 50 मीटर पर बैरियर की व्यवस्था की गई है। दूसरे सोमवार की व्यवस्था, 50-50 मीटर पर लगेंगे बैरियर; क्षमता के अनुसार आगे भेजे जाएंगे लोग।
एक लाइन से श्रद्धालु करेंगे दर्शन
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में विश्वनाथ धाम में सावन के दूसरे सोमवार को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चर्चा की गई। इसमें निर्णय हुआ कि- सोमवार को अब श्रद्धालुओं को सिंगल लाइन से ही दर्शन कराए जाएंगे। ताकि मंदिर परिसर में भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। जितने भी प्रवेश द्वार हैं सभी से जैसे ही श्रद्धालु प्रवेश करेंगे वो सिंगल लाइन में आ जाएंगे।
हर 50 मीटर पर लगेंगे बैरियर
बैठक में निर्णय लिया गया कि- श्रद्धालुओं को क्षमता के अनुसार छोड़ा जाएगा। हर 50 मीटर पर बैरियर/कैंची बैरियर लगाए जाएंगे। इससे भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा और क्षमता के अनुसार ही श्रद्धालुओं को छोड़ा जाएगा ताकि मंदिर परिसर में अनावश्यक भीड़ न होने पाए।
गोदौलिया से मैदागिन नो व्हीकल जोन
सावन माह में पहले सोमवार को 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 60 घंटे का रुट डायवर्जन शनिवार रात 8 बजे से जारी कर दिया गया है। मैदागिन से गोदौलिया इलाका नो व्हीकल जोन बनाया गया है। मंदिर प्रशासन की तरफ से सिर्फ दिव्यांग, वृद्ध और मजबूर लोगों के लिए ई रिक्शा चलाया जा रहा है।