वेस इंडिया के ‘यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के अंतर्गत युवा हुए सम्मानित
वेस इंडिया के ‘यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के अंतर्गत युवा हुए सम्मानित
यह भी पढ़े दिल्ली: राव IAS सर्किल में 3 छात्रों की मौत के बाद MCD ने 13 कोचिंग सेंटर किये सील
आज दिनांक 29 जुलाई 2024 को वेस इंडिया कार्यालय में ‘यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम’ के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के में मुख्य अतिथि ए के टी यू , यू पी और जे टी यू ,झारखंड के पूर्व वाइसचांसलर प्रो पीके मिश्रा और पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर श्री जैनेंद्र वर्मा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वेस इंडिया के निदेशक डॉ राजेश श्रीवास्तव ने बताया की वेस इंडिया के इस यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत इस बार देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब, डी वाई पाटील इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे, काईट ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन गाजियाबाद, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी समेत अन्य विश्वविद्यालय के कई युवा अपने कोर्स के अंतर्गत समाज सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। इन युवाओं का प्रशिक्षण आज सफलतापूर्वक पूर्ण होने के पश्चात दोनों अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ राजेश श्रीवास्तव, अनामिका तिवारी, वैष्णवी वर्मा, आदर्श सिंह, उज्जवल सिंह, शशांक सिंह, दिव्यांशी श्रीवास्तव, रितिका अग्रहरि समेत अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वेस की उपनिदेशिका अनामिका तिवारी ने किया