Tuesday, September 17, 2024

वाराणसी से काठमांडू से बुद्ध एयर की सीधी विमान सेवा, जाने कब भर सकेंगे उड़ान 

- Advertisement -

वाराणसी से काठमांडू से बुद्ध एयर की सीधी विमान सेवा, जाने कब भर सकेंगे उड़ान

वाराणसी से काठमांडू से बुद्ध एयर की सीधी विमान सेवा, जाने कब भर सकेंगे उड़ान 
वाराणसी से काठमांडू से बुद्ध एयर की सीधी विमान सेवा, जाने कब भर सकेंगे उड़ान

वाराणसी से काठमांडू से बुद्ध एयर की सीधी विमान सेवा, जाने कब भर सकेंगे उड़ान

यह भी पढ़े सपा नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई 

वाराणसी। वाराणसी से काठमांडू सीधी विमान सेवा अब सप्ताह में 3 दिन बाबा पशुपतिनाथ करेगें सीधा दर्शन। बुद्ध एयरका सम्पूर्ण पैकेज हैं उपलब्ध दिनांक 3 अगस्त को कैण्टोन्मेंट स्थित होटल रेडिसन में नेपाल की प्रसिद्ध एयरलाइन बुद्ध एयर द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में निदेशक स्पेश जोशी ने बताया कि अब वाराणसी काठमांडू सीधी विमान सेवा में सप्ताह के 3 दिन मिलेगी।

नेपाल की सबसे बड़ी व सुरक्षित एवर लाइन बुद्ध एयर पिछले 7 वर्षों से वाराणसी-काठमांडू विमान सेवा संचालित करती आ रही है, उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ द्वारा 29 जून 2018 को प्रारम्भ हुई यह विमान सेवा 18 सितंबर से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को संचालित होगी। उन्होंने बताया कि बुद्ध एयर के पास 16 ATR 72 विमान तथा 2 ATR 42 के साथ कुल 18 विमान है तथा अगले 6 महीनों में इसमें 2 और ATR 72 विमान जुड़ जायेंगे। ATR विमान ऑपरेटरों में बुद्ध एयर का विश्व में पांचवा स्थान है। वर्तमान में घरेलू बाजार में हमारी हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है। भविष्य में अयोध्या व पटना एयर पोर्ट के अन्तर्राष्ट्रीय होने के उपरान्त बुद्ध एयर की जनकपुर से अयोध्या व काठमांडू से पटना के लिए अन्तर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने की भी योजना है।

उन्होंने बताया कि अभी बुद्ध एयर वाराणसी से काठमांडू के लिए सीधी उड़ान सेवा हर सोमवार व शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे संचालित कर रही है। बुद्ध एयर को यह विश्वास है कि इससे दोनों देशों के व्यापारिक व धार्मिक सम्बंधों को मजबूती मिलेगी तथा पर्यटकों को इस उड़ान द्वारा सहजता तथा सुविधा होगी। हिंदुओं के लिए वाराणसी मुख्य तीर्थ स्थलों में से एक है जहाँ बाबा विद्यनाथ मंदिर है वहीं भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ भी है। वाराणसी में विदेशी पर्यटकों का आगमन तेजी से बढ़ रहा है इस विमान सेवा से विदेशी पर्यटकों को भी नेपाल यात्रा में सुविधा होगी और यहाँ के लोगों को बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन में भी सहूलियत होगी।

पत्रकारवार्ता में मौजूद बुद्ध एयर के कंट्री हेड उद्धव सुबेदी ने बताया कि बुद्ध एयर की ही सहायक संस्था बुद्ध होलिडे द्वारा सम्पूर्ण पैकेज भी उपलब्ध हैं जिसमे टिकट, होटल व विभिन्न भ्रमण प्लान हैं। पैकेज में मुख्यतः केटीएम दर्शन, पशुपतिनाथ दर्शन, जनकपुरी दर्शन, पोखरा दर्शन, मुक्तिनाथ दर्शन पर्वतवर्शन होता हैं।

बातों में उपस्थित टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि वाराणसी से मात्र 45 मिनट की फ्लाइट से आप काठमांडू पहुँच सकते है और वहाँ पर दर्शन के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का भी आनन्द ले सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जिनके पास पासपोर्ट नहीं हैं वह बोटर कॉर्ड के द्वारा भी नेपाल का भ्रमण कर सकते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रदीप राय, अभिषेक सिंह, अभय सहाय, प्रदीप चौरसिया सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement
Market Updates
Rashifal
Live Cricket Score
Weather Forecast
Latest news
अन्य खबरे
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com