बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान के अंतर्गत बृहद रूप से पौधारोपण किया गया
बरेका नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान के अंतर्गत बृहद रूप से पौधारोपण किया गया
यह भी पढ़े नोएडा: आवासीय भूखंड योजना के आवेदन की बढ़ी तारीख, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दी जानकारी जाने कबतक कर सकेंगे आवेदन
दिनांक 8 अगस्त 2024 को पूर्वी उपनगर बरेका रेल सुरक्षा बल बैरक के पास नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा उद्यान विभाग के सहयोग से बृहद रूप से “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरेका के प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री विनोद कुमार शुक्ला, मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री एस. बी. पटेल, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर क्यू एम एस श्री रामजन्म चौबे, उप नियंत्रक-नागरिक सुरक्षा श्री एम. पी. सिंह, मुख्य वार्डन श्री मारकण्डेय मिश्रा व नागरिक सुरक्षा के वरिष्ठ निरीक्षक श्री सम्पूर्णानन्द मिश्रा, श्री सुधीर कुमार दुबे, श्री सुनील कुमार, श्री उमेश श्रीवास्तव, श्री अजय कुमार, श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित नागरिक सुरक्षा संगठन के 70 वालंटियर्स ने एक सौ से अधिक पौधे लगाए।
सहायक इंजीनियर श्री एस पी गुप्ता, उद्यान अधीक्षक हरिश्चन्द्र यादव के साथ उद्यान विभाग के अनेक कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।