बरेका के रोहित यादव एवं अजय बिंद ने 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बरेका का नाम रोशन किया
बरेका के रोहित यादव एवं अजय बिंद ने 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बरेका का नाम रोशन किया
यह भी पढ़े वाराणसी: मिलान फाउंडेशन का गर्ल आइकन कार्यक्रम हुआ आयोजित
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली, उत्तर प्रदेश में आयोजित 89वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बरेका के कर्मचारी श्री रोहित यादव ने 76.20 मीटर भाला प्रक्षेप कर रजत पदक जीता, जबकि श्री अजय कुमार बिंद ने 1500 मीटर दौड़ को 3:46:65 समय में पूरा कर कांस्य पदक हासिल किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका का नाम गौरवान्वित किया है।
यह चैंपियनशिप 9 से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय रेल के 15 रेलवे जोन, 6 उत्पादन इकाइयों, रेल सुरक्षा बल, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, लखनऊ और रेलवे बोर्ड सहित 24 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ी शामिल हुए।
बरेका के विजयी एथलीट श्री रोहित यादव और श्री अजय कुमार बिंद को बरेका महाप्रबंधक श्री अभय बाकरे, खेलकूद संघ के अध्यक्ष श्री एस. के. श्रीवास्तव, महासचिव श्री सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक श्री अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी श्री बहादुर प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित खेल प्रेमियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।